Nilay Daga Betul : जनसंपर्क में दिखा निलय का जलवा, बोली आम जनता आ गया हमारा बेटा; गले लगाकर दिया विजयी भव: का आशीर्वाद

nilay daga betul, betul election news, nilay daga jansampark, congress ka chunav prachar, betul samachar, betul update, betul ki khabar, betul election news, betul ki taja khabar

Nilay Daga Betul : जनसंपर्क में दिखा निलय का जलवा, बोली आम जनता आ गया हमारा बेटा; गले लगाकर दिया विजयी भव: का आशीर्वाद
Nilay Daga Betul : जनसंपर्क में दिखा निलय का जलवा, बोली आम जनता आ गया हमारा बेटा; गले लगाकर दिया विजयी भव: का आशीर्वाद

गंज क्षेत्र के जनसम्पर्क में उमड़ा जन सैलाब, महिलाओं ने तिलक लगाकर किया स्वागत, खूब मिला अपनों का स्नेह

Nilay Daga Betul : बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने बुधवार गंज क्षेत्र में किये गए जनसम्पर्क में अपना जलवा खींच दिया। हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम लेकर जैसे ही ढोल ढमाकों के साथ निलय डागा जनसम्पर्क के लिए निकले, हाथों में फूलों की माला और अपने बेटे को तिलक लगाकर विजयी आशीर्वाद प्रदान करने लोगों की होड़ लग गयी।

श्री डागा ने गंज क्षेत्र के प्रत्येक घरों और परिवारों में पहुंचकर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। खास बात यह रही कि श्री डागा की उम्र से बड़ा शायद ही ऐसा कोई शख्स बचा हो जिसके चरणों को छूकर निलय डागा ने आशीर्वाद ना लिया हो। महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने बेटे, अपने भाई को दिल खोलकर आशीर्वाद प्रदान किया। जनसम्पर्क में बैतूल विधान सभा के गांव-गांव से लोग बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे थे जो हाथों में कांग्रेस का झंडा और गले में गमछा डाले निलय डागा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

Nilay Daga Betul : जनसंपर्क में दिखा निलय का जलवा, बोली आम जनता आ गया हमारा बेटा; गले लगाकर दिया विजयी भव: का आशीर्वाद
Nilay Daga Betul : जनसंपर्क में दिखा निलय का जलवा, बोली आम जनता आ गया हमारा बेटा; गले लगाकर दिया विजयी भव: का आशीर्वाद

जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

बैतूल विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का जनसम्पर्क के दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत किये जाने की व्यवस्था कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि आम मतदाताओं ने कर रखी थी। गली हो या फिर मोहल्ले प्रत्येक घरों में पहुंचे श्री डागा का मतदाताओं ने दिल खोलकर स्वागत किया। बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष श्री डागा को कुछ इस तरह गले लगाकर आशीर्वाद दे रहे थे मानो अपने सगे बेटे को गले लगाकर उसे जीवन में खूब तरक्की करने का आशीर्वाद दे रहे हो। हर घर में महिलाएं विजयी तिलक लगाकर अपने भाई को आशीर्वाद दे रही थी। लोग अपने बेटे का स्वागत करने के लिए पुष्प माला लिए अपने घरों के सामने खड़े हुए थे। ये नजारे सीधे-सीधे कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा की लोकप्रियता प्रदर्शित कर रहे थे। निलय डागा भी अपनों से पूरी आत्मीयता से अभिवादन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे।

Nilay Daga Betul : जनसंपर्क में दिखा निलय का जलवा, बोली आम जनता आ गया हमारा बेटा; गले लगाकर दिया विजयी भव: का आशीर्वाद
Nilay Daga Betul : जनसंपर्क में दिखा निलय का जलवा, बोली आम जनता आ गया हमारा बेटा; गले लगाकर दिया विजयी भव: का आशीर्वाद

पूरे परिवार ने मांगा निलय के लिए आशीर्वाद

जनसम्पर्क के दौरान बैतूल विधान सभा में आने वाले सभी ग्रामों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण जन जिला मुख्यालय पहुंचे थे। खास बात ये है कि अपनों के बीच दो चेहरे ऐसे भी थे जो जनता के बीच पहुंचकर निलय डागा के लिए हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांग रहे थे। इसमें एक चेहरा था कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा के बड़े भाई नीरज डागा का और दूसरा चेहरा था निलय डागा की पत्नी श्रीमती दीपाली निलय डागा का। दोनों ने जनता के बीच पहुंचकर निलय डागा के लिए भावुकता के साथ समर्थन मांगा। श्री डागा का जनसम्पर्क मैकेनिक चौक गंज से होता हुआ मस्जिद चौक, हाथी नाला, गुबरेले गली, होटल आईसी इन होते हुए जैसे ही तांगा चौक पहुंचा। कांग्रेस जनों ने श्री डागा का जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात श्री डागा का कारवा शनिमंदिर के सामने से होता हुआ राधाकृष्ण धर्मशाला पहुंचा जहां जनसम्पर्क का समापन किया गया।

Nilay Daga Betul : जनसंपर्क में दिखा निलय का जलवा, बोली आम जनता आ गया हमारा बेटा; गले लगाकर दिया विजयी भव: का आशीर्वाद
Nilay Daga Betul : जनसंपर्क में दिखा निलय का जलवा, बोली आम जनता आ गया हमारा बेटा; गले लगाकर दिया विजयी भव: का आशीर्वाद

इनका रहा विशेष सहयोग

जनसम्पर्क के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव समीर खान, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, सेवा दल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरू शर्मा, नारायण धोटे, कैलाश पटेल, नवल सिंह ठाकुर, डॉ. ज्ञानदेव माथनकर, चंदू गोठी, ऊषभ गोठी, प्रशांत मरोठी, लोकेश पगारिया, सुनील जेधे, अनिल मगरकर, शैलेष गुबरेले, प्रणय पाठक, लवलेश बब्बा राठौर, नब्बू खान, मिथलेशसिंह राजपूत, मुकेश यादव, शेख असलम, रूप सिंह ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, रक्कू शर्मा, लोकेश पगारिया, प्रणय पाठक, सोमेश त्रिवेदी, मनीष वर्मा, मोनू बड़ोनिया, अंकित सिंह ठाकुर, मोनू दीवान, कुमार जीत सिंह ठाकुर, तुलसी राम यादव, अशोक नागले, हर्षवर्धन धोटे, आकाश भाटिया, संतोष दीवान, अजीज खान, रेवाराम रावत, नेताराम यादव, शिवशंकर मालवीय, राकेश माझी, शफीक खान, परवेज खान, मनोज वर्मा, अफजल खान, शेख हासिम, अशोक निरापुरे, रसीद भाई, इल्यास काजी, शिवदयाल लोखंडे, रम्मत पटेल, नफिस पार्षद, कदीर खान पार्षद, पूर्व पार्षद श्रीमती जमुना पण्डागरे, प्रेरणा तिवारी, पार्षद नंदिनी तिवारी, नसीम कौसर, नीलिमा नन्दनवार, मनीषा झरबड़े, सुशीला तिवारी, संगीता राठौर, मोनिका राठौर, पूजा अतुलकर , मंजू पिपरदे, कविता पवार, अनिता मासोदकर, अर्चना साहू, गंगा आहके, शोभा शर्मा, उषा गायकवाड़, पुष्पा मर्सकोले, रेखा वानखेड़े, रजनी लोखंडे, उर्मिला धुर्वे, आरती राजपूत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची महिलाएं शामिल थी।

Nilay Daga Betul : जनसंपर्क में दिखा निलय का जलवा, बोली आम जनता आ गया हमारा बेटा; गले लगाकर दिया विजयी भव: का आशीर्वाद
Nilay Daga Betul : जनसंपर्क में दिखा निलय का जलवा, बोली आम जनता आ गया हमारा बेटा; गले लगाकर दिया विजयी भव: का आशीर्वाद

अनुमति, लायसेंस, परमिट के बार-बार नवीनीकरण से व्यापारियों को कांग्रेस सरकार दिलाएगी मुक्ति: यतीन्द्र सोनी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यतीन्द्र सोनी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने व्यापारियों का शोषण किया है, उन पर अत्याचार किया है। लाइसेंस की प्रक्रिया को इतना मुश्किल बना दिया कि व्यापारी सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट कर परेशान हो जाता है। नवीनीकरण में देरी होने पर जुर्माना 20 गुना बढ़ा दिया है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में व्यापारियों को गारंटी दी है कि कांग्रेस सरकार अनुमति, लाइसेंस और परमिट के बार-बार नवीनीकरण की बाध्यता से छुटकारा दिलाएगी।

श्री सोनी ने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने व्यापारियों को गारंटी दी है कि खाद्य सुरक्षा कानून, श्रम कानून,आदि की जटिलताओं में को दूर करेंगे । व्यापारियों को राहत देंगे वेट संबंधी मामलों का शीघ्र कारण होगा, जीएसटी संबंधी विसंगतियों के निराकरण हेतु सहायता करेंगे। व्यापारी परिषद का गठन करेंगे जिसमें सभी तरह के व्यापारियों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

व्यापारी श्री सम्मान प्रारंभ करेंगे और प्रतिवर्ष नए युवा व वरिष्ठ व्यापारियों का सम्मान करेंगे । प्रदेश के व्यापारियों को सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। विभिन्न अधिनियमों के अंतर्गत नए व्यापार एवं उद्योगों के लिए दी जाने वाली अनुमतियों, लाइसेंस, परमिट की प्रक्रिया सरल की जाएगी तथा ऐसी स्थाई व्यवस्था कायम करेंगे जिससे व्यापारी वर्गों को बार-बार नवीनीकरण की बाध्यता से छुटकारा मिल सके।

श्री सोनी ने मतदाताओं से अपील की है कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र के युवा लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को विजयी बनाएं और प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनाएं जिससे प्रदेश के साथ ही बैतूल में भी खुशियाली लाई जा सके। 18 साल की भाजपा सरकार ने विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया सिर्फ अपना ध्यान दिया आज लोग परेशान हैं।

जाति प्रमाण पत्र बनाने 1984 की बाध्यता को किया जाएगा समाप्त: निलय डागा

Betul Nilay Daga : निलय भैया के लिए जमीन आसमान कर देंगे एक; वार्डों में डोर-टू-डोर पहुंच रही बहनों ने किया ऐलान
Betul Nilay Daga : निलय भैया के लिए जमीन आसमान कर देंगे एक; वार्डों में डोर-टू-डोर पहुंच रही बहनों ने किया ऐलान

कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने ओबीसी वर्ग को सम्मान और न्याय दिलाने के लिए बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ओबीसी के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनते ही अपने वचन निभाने का संकल्प लेते हुए 27 प्रतिशत आरक्षण को पूरी तरह लागू करने, सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए 100 बिंदुओं का रोस्टर तैयार करने सहित अन्य मुद्दों को शामिल किया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी वचन पत्र में पिछड़ा वर्ग को सम्मान दिलाने को लेकर एजेंडा तैयार किया गया है, जिसमें पिछड़ा वर्ग के मानवधिकार और उनके संरक्षण के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। पिछड़ा वर्ग के समग्र विकास के लिए समान अवसर आयोग बनाने, जातिगत जनगणना कराने। शासकीय विभागों एवं अनुदान प्राप्त संस्थानों में नियमित भर्तियों के साथ-साथ संविदा व अन्य भर्तियों में भी आरक्षण नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे। पिछड़े को 27 प्रतिशत आरक्षण के अधिकार का वचन पूरा किया जाएगा। अति पिछड़ों एवं पिछड़ों के साथ न्याय करेंगे। क्रीमीलेयर की आय सीमा बढ़ायेंगे। जाति प्रमाण पत्र पर 1984 की बाध्यता को समाप्त करने का भी वचन दिया है।

बच्चों के लिए सर्वसुविधायुक्त छात्रावास

कांग्रेस पार्टी द्वारा पिछड़ा वर्ग को सशक्तिकरण करने को लेकर, बैकलॉक भर्ती अभियान प्रारंभ करेंगे। सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए 100 बिन्दु का रोस्टर तैयार करायेंगे। पिछड़े वर्ग के उद्यमियों को 1 करोड तक रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करायेंगे। नि:शुल्क स्कूली शिक्षा एवं सुविधायुक्त छात्रावास बनाये जाने सुनिश्चित करेंगे।

श्री डागा ने कहा कि.कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच में लगातार उठाती रही है। उन्होंने भाजपा पर ओबीसी वर्ग को धोखा देने के आरोप लगाए है। उनका का कहना है कि भाजपा जनता को भ्रमित करती है। उनकी सच्चाई हम जनता के सामने लाएंगे। 18 वर्ष से प्रदेश में भाजपा की सरकार में रहने पर कभी भाजपा ने ओबीसी वर्ग की सुध नहीं ली। आज भी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम नहीं आ पा रहे हैं। इसके साथ ही संविदा और आउटसोर्स भर्तियों में आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करके आरक्षित वर्ग के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है।मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस के शासन काल मे ओबीसी समाज को पूरा सम्मान देकर उनकी हर जरूरतें पूरी की जाएगी।

जरा बताएं सांसद-विधायक रहते हुए कितने गरीबों के चौके में गए खण्डेलवाल: हेमंत वागद्रे

हेमंत खण्डेलवाल एक साल से अधिक समय तक बैतूल के सांसद रहे हैं। 5 साल विधायक भी रहे हैं। लेकिन इस दौरान वे कभी भी किसी गरीब के घर में पहुंचकर चौके चूल्हे तक नहीं गए। लगभग 15 साल से राजनीति में सक्रिय हेमंत खण्डेलवाल को कभी भी चौक-चौराह या चौपाटी में कुछ भी खाते हुए नहीं देखा गया। लेकिन, अब जब उन्हें चुनाव में जनता के वोट लेना है तो गरीब के घर, चौके तक पहुंचकर जमीन पर बैठकर खाना खा रहे हैं। गुमठी पर पहुंचकर नाश्ता कर रहे हैं। किसानों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। इतना ही नहीं इन फोटो को अखबारों में प्रकाशित करवाकर यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें गरीबों की चिंता है। लेकिन वास्तव में यह सब चुनावी स्टंट है।

कांग्रेस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने उक्त आरोप लगाते हुए कहा है कि हेमंत खण्डेलवाल लगभग 11 महीने सांसद और 5 साल विधायक रहे हैं। इस दौरान श्री खण्डेलवाल अमीरों के ड्राइंग रूम में तो जरूर कई बार गए लेकिन किसी गरीब के घर जाना उनके शान के खिलाफ था। अब जब चुनाव आ गए हैं तो उन्हें गरीबों की याद आ रही है। गरीबों के वोट लेने वे उनके चौके-चूल्हे तक चले जा रहे हैं।

रास्ता चलते सूख रही मक्का भी हाथ में उठाकर देख रहे हैं। छोटी सी गुमठी पर चाय-नाश्ता भी कर रहे हैं। छपरी में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुन रहे हैं। स्वयं को आम आदमी दिखाने के लिए श्री खण्डेलवाल यह सब हथकण्डे अपना रहे हैं। यदि श्री खण्डेलवाल सांसद-विधायक रहते हुए गरीबों की चिंता करते और उनके सुख-दुख में शामिल होते तो चुनाव के समय यह सब नौटंकी करने और फोटो खिंचाकर अखबारों में छपवाने की जरूरत नहीं पड़ती। कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा है कि आज जनता बहुत समझदार हो चुकी है और सारे चुनावी स्टंट भली भांति जानने लगी है। जनता को पता है कि कौन सा नेता चुनाव में दिखावे के लिए गरीबों के चौके-चूल्हे तक पहुंच रहा है और कौन सा नेता हमेशा गरीबों के घर पहुंचता है? जनता ऐसे अवसरवादी नेता को सबक सिखाने का पूरा मन बना चुकी है।

Related Articles