Betul Nilay Daga : बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा की लोकप्रियता सह्रदयता, दूरदृष्टि और काम करने का जुनून घरों घर पहुंच रहा है। ये काम कोई और नहीं बल्कि बैतूल विधानसभा की वे चहेती बहनें कर रही हैं जो अपने भाई निलय विनोद डागा के लिए यह संकल्प ले चुकी हैं कि वे अपने भाई की विजय पताका फहराकर ही दम लेंगी।
बहन पूजा अतुलकर, मोनिका राठौर, संगीता राठौर, मंजू पिपरदे के नेतृत्व में रोजाना सैकड़ों की संख्या में महिलाएं हाथों में कांग्रेस का झंडा थामे अपने भाई निलय डागा के लिए जनता का आशीर्वाद मांग रही हैं। सोमवार को बहनों का कारवां शहर के महावीर, लोहिया तथा प्रताप वार्ड में पहुंचा। जहां डोर टू डोर पहुँच के बहनों ने अपने भाई की सफलता के लिए मतदाताओं से भावुकता पूर्ण लहजे में आशीर्वाद मांगा।
- Also Read : Skin Care : ग्लोइंग त्वचा के लिए कॉफी से बनाएं ये नेचुरल फेस पैक, लगाते ही खिल उठेगा चेहरा
बहनों ने अपने भाई की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि निलय भैया ने कभी अपने आप को नेता नहीं समझा बल्कि इस विधान सभा मे रहने वाले प्रत्येक परिवारों का बेटा बनकर सभी के सुख दुख में हिस्सेदार बने। कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया बल्कि जो भी जैसी भी समस्या लेकर उनके पास पहुंचा वो मुस्कुराहट के साथ ही वापस लौटा है।
आज समय आ गया है कि हमे नेता नहीं बल्कि बेटे के रूप में निलय भैया ही चाहिए ताकि आने वाला समय हमारे लिए सुखी और संपन्न रहे। महिलाओं ने अपने जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं को अवगत कराया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जहां महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी तो वहीं महंगाई से भी राहत मिल पाएगी।
- Also Read : Optical Illusion: केवल जीनियस ही 7 सेकंड में बता पाएंगे इस पहेली का सही जवाब, दम है तो बताओ
सोनू राठौर के नेतृत्व में 40 युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ- Betul Nilay Daga
कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर युवा वर्ग लगातार कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने आगे आ रहा है। सोमवार को युवा कांग्रेस नेता सोनू राठौर के नेतृत्व में ग्राम जुनावानी और गोंडी गौला में रहने वाले लगभग 40 युवाओं ने कांग्रेस का हाथ थामकर इस चुंनाव मे कांग्रेस के पक्ष में काम करने का संकल्प लिया।
कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने सभी युवाओं का उत्साहवर्धन कर उन्हें कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका कांग्रेस में स्वागत किया।
कांग्रेस में शामिल हुए इन युवाओं का कहना है कि हर दिल अजीज, युवा दिलों की धड़कन, सेवाभाव से परिपूर्ण श्री डागा के विकासशील विचारों से प्रभावित होकर वे कांग्रेस की सदस्यता लेने से अपने आप को रोक नहीं सके। यही वजह है कि अब वे कांग्रेस का हाथ थामकर निलय विनोद डागा के हाथ मजबूत करने की हर सम्भव कोशिश करेंगे ताकि क्षेत्र के विकास के साथ साथ युवा वर्ग को भी अपने कैरियर की ऊंचाइयां हासिल करने में मदद मिल सके।
- Also Read : IPS Success Strory: पिता का सपना पूरा करने बेटी बनीं आईपीएस, जानें लकी चौहान ने कैसे क्लियर किया यूपीएससी
एक दर्जन ग्रामों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा लेंगे मतदाताओं से आशीर्वाद-Betul Nilay Daga
कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी मंगलवार आठनेर क्षेत्र के एक दर्जन ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार श्री डागा दोपहर 1 बजे टेमुरनी, दोपहर 1:30 बजे पुसली, दोपहर 2 बजे ऐनखेड़ा, दोपहर 2:30 बजे खापा, दोपहर 3 बजे छिंदवाड़ सवासन, दोपहर 3:30 बजे मजरे घोघरा, शाम 4 बजे बरखेड़, शाम 4:30 बजे धामोरी, शाम 5 बजे जामठी, शाम 5:30 बजे जामापाटी, शाम 6 बजे राबड़या, शाम 6:30 बजे सातनेर में मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके पश्चात रात्रि 9 बजे बैतूल टाक के लाइव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
- Also Read : Betul Samachar: खेड़ी में पागल कुतिया ने सुबह से आधा दर्जन लोगों को काटा, ग्रामीण दहशत में
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇