Betul Election : बैतूल। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब जोर पकड़ती जा रही है। बैतूल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का प्रचार और धुआंधार जनसम्पर्क शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच चुका है। श्री डागा की सह्रदयता, सेवाभावी आचरण और कुछ कर गुजरने का जज्बा उन्हें अब जनता के आशीर्वाद के रूप में हासिल हो रहा है।
कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिस गांव में भी श्री डागा पहुंच रहे हैं वहां ग्रामवासियों द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया जा रहा है। सोमवार को जैसे ही निलय विनोद डागा द्वारका नगर बडोरा पहुंचे, अपने चहेते बेटे को सामने देखकर लोगों के चेहरे खिल गए। कोई उन्हें गले लगाकर जीत की दुआएं दे रहा था तो बुजुर्ग उन्हें दिल से आशीर्वाद दे रहे थे। महिलाओं ने भी श्री डागा का तिलक कर उन्हें विजयी आशीर्वाद प्रदान किया।
इस मौके पर श्री डागा ने कहा कि जनता का यह प्यार मुझे पिछले 5 साल से यूं ही मिल रहा है। अब वक्त आ गया है कि मैं मेरे परिवार रूपी जनता का यह कर्ज उतार सकूं। दिल मे बसे लोगों के लिए जो भी करना पड़े वो सब किया जाएगा। हमेशा लोगों की समस्या मेरी समस्या रही है और आगे भी इसी तरह जनता की सेवा का मौका मिलता रहे, यही आर्शीवाद लेने मैं आपके पास आया हूँ। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने छोटे बच्चों को भी प्यार दुलार किया तो वहीं युवाओं से चर्चा कर उनकी पढाई लिखाई के विषय में भी जानकारी लेते हुए कहा कि एजुकेशन में कहीं भी कोई दिक्कत परेशानी होती है तो हमारे घर के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। महिलाएं हो या पुरुष, बुजुर्ग हो या फिर युवा सभी की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करना अब मेरी जिम्मेदारी है।
विधानसभा में चलेगी सिर्फ जनता की हुकूमत
इसके पश्चात श्री डागा का कारवां ग्राम चुरनी पहुंचा। जहाँ उन्होंने नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार आप सबके प्यार और आशीर्वाद ने मुझे सेवा का मौका दिया। कोशिश थी कि अपनी विधानसभा को एक आदर्श विधान सभा के रूप में स्थापित कर सकूं। लेकिन, धोखेबाज भाजपा ने साजिश के तहत हमसे हमारी वो सत्ता छीन ली जो आप सबके जन समर्थन और आशीर्वाद से बनाई गई थी। बावजूद इसके सत्ता में ना रहते हुए भी मेरी जनता के लिए जो करते बना सब किया गया।
अब ईश्वर ने दोबारा फिर आपकी सेवा का मौका दिया है। आपका आशीर्वाद पुन: प्राप्त करने आपके बीच आया हूँ। यकीन कीजिये बैतूल विधानसभा का विधायक मैं नहीं बल्कि मेरी विधानसभा की जनता रहेगी। अगले पूरे 5 साल तक विधान सभा में सिर्फ जनता की ही हुकूमत चलेगी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद थे।
इन ग्रामों में किया धुआंधार जनसम्पर्क
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने हथनाझिरी, पिपला, मांडवा, बोथी, सेहरा, अमदर, सूरगांव, भरकावाड़ी में मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।
गांव-गांव में निलय डागा के द्वारा बनवाए 566.46 लाख के अमृत सरोवर पानी से लबालब: नवल सिंह ठाकुर
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवल सिंह ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति में उन्होंने विधायक निलय डागा के विकास कार्यों पर फोकस करते हुए कहा कि बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा के विकास की गाथा आज गांव-गांव में सिर्फ सुनाई ही नहीं दे रही बल्कि दिखाई भी दे रही है। लगभग 566.46 लाख की राशि स्वीकृत करवाकर निर्मित कराए गए अमृत सरोवर आज ग्रामीणों और किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।
श्री ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का यह विकास उनका मुंह बन्द करने के लिए काफी है जो 15 महीनों की कांग्रेस सरकार में कराए गए विकास पर सवाल उठा रहे हैं। वर्ष 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही विधायक निलय विनोद डागा अपने क्षेत्र की जनता के विकास का विजन लेकर काम में जुट गए थे। मात्र 15 महीनों के भीतर विधान सभा के कई ग्रामों के किसानों और ग्रामीणों को राहत देने के उद्देश्य से अमृत सरोवर निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई। जिसकी तस्वीर भी आज धरातल पर नजर आ रही है।
श्री ठाकुर ने बताया कि विधायक श्री डागा द्वारा अमृत सरोवर तालाब निर्माण पंतूलाल के खेत के पास सावंगा में 21.100 लाख, अमृत सरोवर तालाब निर्माण जुग्गू के खेत के पास ग्राम चौकी 24.690 लाख, अमृत सरोवर तालाब निर्माण राजेंद्र के खेत के पास कुम्हली 20.350 लाख, अमृत सरोवर तालाब निर्माण चैनसिंह मोडडा के खेत के पास ग्राम सेलगांव 55.280 लाख, अमृत सरोवर तालाब निर्माण राघोबा सोनारे के खेत के पास जीन 65.200 लाख, अमृत सरोवर तालाब निर्माण महादेव के खेत के पास अमदर 53.980 लाख,अमृत सरोवर तालाब निर्माण आलोक सिंह के खेत के पास 33.190 लाख, अमृत सरोवर तालाब निर्माण लखन मालवीय के खेत के पास 30.41 लाख, अमृत सरोवर तालाब निर्माण भादोला डोह नाला के पास डूंडाबोरगांव 34.8 लाख, अमृत सरोवर तालाब निर्माण बड़गीदेव नाला 34.28 लाख्र अमृत सरोवर तालाब निर्माण कुदारी खेड़ा 2 नाला पर महूपानी 31.51 लाख, अमृत सरोवर तालाब निर्माण गोंडीढाना 62.04 लाख, अमृत सरोवर तालाब निर्माण घोघरानाला ग्राम जैतापुर 39.46 लाख सहित 566.46 लाख की लागत से निर्माण कराए गए हैं।
आज इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणजन निश्चिंत होकर जीवन गुजार रहे हैं। यह सब नेता नहीं बल्कि ग्रामीणों के बेटे निलय की वजह से संभव हो सका है।