Nilay Daga Jansampark News : बैतूल बाजार नगर के विकास की जिम्मेदारी अब नेता नहीं, बेटा निभाएगा: निलय विनोद डागा

Nilay Daga Jansampark News : बैतूल बाजार नगर के विकास की जिम्मेदारी अब नेता नहीं, बेटा निभाएगा: निलय विनोद डागा
Nilay Daga Jansampark News : बैतूल बाजार नगर के विकास की जिम्मेदारी अब नेता नहीं, बेटा निभाएगा: निलय विनोद डागा

गुड़ मंडी हटाकर भाजपा ने छीन ली बैतूल बाजार की रौनक, गुरुवार रात बैतूल बाजार में जम कर गरजे कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा और लवलेश बब्बा राठौर

Nilay Daga Jansampark News : बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बैतूल विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा गुरुवार रात विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी नगर पंचायत बैतूल बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने सघन जनसम्पर्क किया। जनता ने भी अपने काबिल बेटे का जमकर स्वागत सत्कार किया। जनसम्पर्क के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके साथ था। नुक्कड़ सभा में श्री डागा ने बैतूल बाजार की जनता के साथ भेदभाव किये जाने का सीधा आरोप भाजपा पर लगाया।

Nilay Daga Jansampark News : बैतूल बाजार नगर के विकास की जिम्मेदारी अब नेता नहीं, बेटा निभाएगा: निलय विनोद डागा
Nilay Daga Jansampark News : बैतूल बाजार नगर के विकास की जिम्मेदारी अब नेता नहीं, बेटा निभाएगा: निलय विनोद डागा

श्री डागा विकास की आड़ में पेय जल सुविधा में की गई वित्तीय अनियमितता को लेकर भाजपा नेताओं को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन 50 प्रतिशत कमीशन का असर आज बैतूल बाजार के मेरे अपने लोग झेल रहे हैं। आज भी जनता को सुचारू रूप से पेय जल नसीब नहीं हो पा रहा। अब वक्त आ गया है धोखेबाज भाजपा को सबक सिखाने का। मेरा वादा है अब नगर के विकास की जिम्मेदारी नेता नहीं आपका बेटा निभाएगा।

Nilay Daga Jansampark News : बैतूल बाजार नगर के विकास की जिम्मेदारी अब नेता नहीं, बेटा निभाएगा: निलय विनोद डागा
Nilay Daga Jansampark News : बैतूल बाजार नगर के विकास की जिम्मेदारी अब नेता नहीं, बेटा निभाएगा: निलय विनोद डागा

इस मौके पर विधायक निलय डागा ने यह भी कहा कि उनके पिता स्वर्गीय विनोद डागा का बैतूल बाजार के लोगों से दिली जुड़ाव रहा और बैतूल बाजार के लोग अक्सर उनसे मिलने आया करते थे। निलय डागा ने बैतूल बाजार के लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि अब तक उनसे जो भी काम सम्भव हो सका, उन्होंने किया। लेकिन अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो बैतूल बाजार विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा।

जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस के लवलेश बब्बा राठौर ने भाजपा की नीतियों पर प्रहार करते हुए आरोप लगाए कि नगर पंचायत बैतूल बाजार को मिलने वाली सुविधाएं किस तरह से भाजपा सरकार ने छीनी है। बैतूल बाजार की सैकड़ों वर्ष पुरानी प्रसिद्ध गुड़ मंडी को विकसित करने की बजाय अन्यंत्र शिफ्ट कर दिया गया। जिससे बस्ती की रौनक चली गई।

Nilay Daga Jansampark News : बैतूल बाजार नगर के विकास की जिम्मेदारी अब नेता नहीं, बेटा निभाएगा: निलय विनोद डागा
Nilay Daga Jansampark News : बैतूल बाजार नगर के विकास की जिम्मेदारी अब नेता नहीं, बेटा निभाएगा: निलय विनोद डागा

लवलेश के अनुसार क्षेत्र में लंबे समय से भाजपा की नगर सरकार है लेकिन आज भी बैतूल बाजार विकास के मामले में जिले की अन्य नगर परिषदों से काफी पीछे है। अगर भाजपा को विकास की इतनी चिंता है तो वे बैतूल बाजार का विकास क्यो नहीं कर पाए। अब ये काम कोई और नहीं बल्कि बेटा करके दिखायेगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News