बैतूल। दीपावली के पर्व को देखते हुए प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा होटलों एवं खाद्य सामग्री की दुकानों पर लगातार पहुंच कर जांच-पड़ताल की जा रही है। आज प्रशासन तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चिचोली नगर में स्थित होटलों तथा खाद्य सामग्री की दुकानों पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की जा रही है। टीम द्वारा खाद्य संदिग्ध सामग्री के नमूने भी लिए जाएंगे और प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी। होटलों में साफ सफाई की स्थिति भी देखी जा रही है।
होटलों पर जांच-पड़ताल करने पहुंची टीम
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com