बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे (Betul-Indore National Highway) पर आज सुबह एक और हादसा (accident) हो गया। आज सुबह इंदौर से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) जा रही एक कार भडूस के पास आम के पेड़ से टकरा गई। इससे कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। उन्हें 108 से जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें… भीषण हादसा: नेशनल हाइवे पर पेड़ से टकराई कार, चार की मौत, दो गंभीर
यह भी पढ़ें… आठनेर में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत
108 एंबुलेंस सेवा के योगेश पंवार ने बताया कि इंदौर से छत्तीसगढ़ जा रही नेक्सोन कार क्रमांक सीजी-08/एजी-4147 अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। कार में 4 लोग सवार थे। यह सभी हादसे में घायल हो गए। इन सभी को घायल अवस्था में 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें… हादसा… हाइवे पर पलटी कार: दो घायल, एक गम्भीर
दुर्घटना में यह लोग हुए घायल
इस हादसे में चित्रा हरकड़े पत्नी मोहन (59), चारुलता पिता मोहन (26), अंकिता पिता गोविंद (26) और नचिकेत पिता मोहन (25) शामिल हैं। इन सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें… नरखेड़ हादसा: मासूम बच्ची समेत 6 लोगों की मौत, 16 घायल