बैतूल जिले के आमला-बोरदेही मार्ग पर ग्राम बोरी खुर्द के पास सोमवार देर शाम को एक मारूति ओमनी वैन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरी गाड़ी देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। खैरियत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
नेशनल हाईवे पर पलटा 407 वाहन: दस लोग घायल, पांच बैतूल रेफर
नरखेड़ हादसा: मासूम बच्ची समेत 6 लोगों की मौत, 16 घायल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बोरी खुर्द सहित आसपास के ग्रामों में गोयल टीएमटी कंपनी के प्रचार-प्रसार हेतु पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा यह वैन इस्तेमाल की जा रही है। इसी बीच आज यह हादसा हो गया। भोपाल निवासी राहुल ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ कंपनी के प्रचार-प्रसार हेतु आया है।
भीषण हादसा: नेशनल हाइवे पर पेड़ से टकराई कार, चार की मौत, दो गंभीर