बैतूल जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम वंडली के स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने से 2 दर्जन से ज्यादा बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची 108 एंबुलेंस से इन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभातपट्टन में भर्ती कराया गया है। 108 सेवा के योगेश पंवार ने बताया कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चे घर वापस लौटे और कुछ देर बाद शाम से उनकी हालत बिगड़ना शुरू हुई। बताया जाता है कि बीमार हुए बच्चों की संख्या 20 से 25 हैं। उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है।
बच्चों की हालत बिगड़ने से उन्हें तत्काल 108 एवं अन्य एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभातपट्टन में भर्ती कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों को दूषित मध्यान्ह भोजन दिया गया था। उसे खाकर घर आने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी थी। घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। 108 के पायलट योगेश मोसरे एवं ईएमटी प्रहलाद साहू ने बताया की गांव में करीब 30 से 35 बच्चों की हालत बिगड़ी है। इनमें से 22 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। अन्य बच्चों को लाने का कार्य जारी है।