स्कूल में खाया मध्यान्ह भोजन, घर लौटने पर 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार, लाया अस्पताल

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम वंडली के स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने से 2 दर्जन से ज्यादा बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची 108 एंबुलेंस से इन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभातपट्टन में भर्ती कराया गया है। 108 सेवा के योगेश पंवार ने बताया कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चे घर वापस लौटे और कुछ देर बाद शाम से उनकी हालत बिगड़ना शुरू हुई। बताया जाता है कि बीमार हुए बच्चों की संख्या 20 से 25 हैं। उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है।

    बच्चों की हालत बिगड़ने से उन्हें तत्काल 108 एवं अन्य एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभातपट्टन में भर्ती कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों को दूषित मध्यान्ह भोजन दिया गया था। उसे खाकर घर आने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी थी। घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। 108 के पायलट योगेश मोसरे एवं ईएमटी प्रहलाद साहू ने बताया की गांव में करीब 30 से 35 बच्चों की हालत बिगड़ी है। इनमें से 22 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। अन्य बच्चों को लाने का कार्य जारी है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment