बैतूल बाजार स्थित कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लोगों ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए जनरल विपिन रावत को भी श्रद्धांजलि दी गई।
बुधवार की शाम चौकीपुरा स्थित कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ-साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए जनरल विपिन रावत के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने से हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा एवं पूर्व नप अध्यक्ष सुधाकर पवार एवं संजय वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। उन्होंने कभी नहीं चाहा कि भारत का बंटवारा हो। आजाद भारत में देश के विकास एवं आपसी सौहार्द के किए गए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में कुर्मी क्षत्रिय समाज के नगर अध्यक्ष अनिल वर्मा, जितेंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, हंस कुमार वर्मा, अर्जुन वर्मा, शिवनाथ वर्मा, जितेंद्र चौधरी, अनूप वर्मा, कमलेश राठौर, दीपक वर्मा, गौरव वर्मा, अमोल पनकर, गोलू चौधरी, अजय पवार, गौरव पवार, विधायक प्रतिनिधि राम शुक्ला, हरीश वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, बिजेस पटेल, पप्पू वर्मा, दिलीप वर्मा, पवन वर्मा, अनिल माली, नयन वर्मा, अतुल वर्मा, अमन वर्मा, अक्कू वर्मा, सत्यम चौधरी, नितिन वर्मा, विलाश राव जोशी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।