शिकार के बाद दावत की थी तैयारी, टीम पहुंची तो छोड़ कर भागे

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल वन वृत्त की रानीपुर रेंज की डांगवा सर्किल के गाताखेड़ा में कुछ लोगों के द्वारा एक जंगली सुअर का शिकार करने के बाद दावत की तैयारी थी। वे नदी किनारे मांस पका रहे थे, लेकिन इसी बीच सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची और आरोपियों को सब कुछ छोड़ कर भागना पड़ा। हालांकि टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। फरार हुए 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
    वन विभाग को गाताखेड़ा गांव में नदी किनारे जंगली सुअर का शिकार कर मांस पकाने की सूचना मिली थी। इस पर विभाग की टीम ने दबिश दी और एक आरोपी को कच्चा और पका मांस समेत गिरफ्तार किया। मौके पर मौजूद 3 अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शिकार के बाद शंभू आदिवासी की झोपड़ी में जंगली सुअर का मांस काटा गया था जो मौके से बरामद किया गया है। इसके अलावा नदी किनारे मांस पकाते हुए एक एल्युमीनियम की गंजी भी जब्त की गई है। फिलहाल एक आरोपी रामदीन को हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों को भी पूछताछ के लिए रानीपुर रेंज ऑफिस लाया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया है। रामदीन और अन्य आरोपियों पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। पकड़े गए आरोपी को कल न्यायलय में पेश किया जाएगा।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment