बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने सोमवार को जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम केलबेहरा में ग्रामीण की हत्या के मामले में घटना स्थल पहुंच कर मुआयना किया। इसके लिए उन्हें करीब 4 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा वहीं लगभग डेढ़ किलोमीटर का पहाड़ चढ़ना पड़ा। इसके बाद वे घटना स्थल तक पहुंची सकीं।
केलबेहरा गांव के गुलसिंह पिता स्वर्गीय रामजी कुमरे (55) की विगत 4-5 की रात में किसी अज्ञात आरोपी ने उसके जंगल में स्थित खेत की झोपड़ी में हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आज एसपी सिमाला प्रसाद ने भी मौका मुआयना किया और पुलिस को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए।
हालांकि यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। घटना स्थल जंगल में था जो मुख्य मार्ग से करीब 4 किलोमीटर दूर है जहां तक वाहन पहुंचना संभव नहीं है। इसे देखते हुए एसपी ने पैदल ही यह रास्ता तय किया। इस दौरान करीब डेढ़ किलोमीटर पहाड़ भी उन्हें चढ़ना पड़ा। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उनसे भी जानकारी ली और जल्द से जल्द आरोपी को ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया।