रेलवे द्वारा जिले को दी गई 3 मेमू ट्रैनों में से एक इटारसी से आमला जाने वाली मेमू ट्रैन बैतूल पहुंची। इन ट्रैन को लेकर लोगों में उत्साह और दिलचस्पी तो बहुत थी, लेकिन पहले दिन यात्रा करने में किसी ने खास रुचि नहीं ली। यही कारण है कि इस ट्रैन की बैतूल स्टेशन से मात्र एक और घोड़ाडोंगरी से 2 टिकट ली गईं। इसके अलावा किसी स्टेशन से टिकट नहीं खरीदी गई। इसके अलावा कुछ रेलवे कर्मचारी और ट्रैन स्टाफ ही ट्रैन में मौजूद थे। इसकी वजह यह थी कि अभी ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है। धीरे-धीरे जब लोगों को जानकारी होगी तब यात्री बढ़ेंगे। इसके अलावा पैसेंजर के मुकाबले अधिक किराया होना भी एक वजह बताई जा रही है। आमला से छिंदवाड़ा और नागपुर के बीच भी मेमू ट्रैन चलेंगी। वैसे पहले दिन यात्री भले ही अधिक नहीं थे, पर लोगों को यह उत्सुकता जरूर थी कि यह ट्रैन होती कैसी है और दोनों ओर इंजन होने से कैसे ऑपरेट होती हैं।
बैतूल पहुंची पहली मेमू ट्रैन, पहले दिन यात्री थे महज तीन..
रेलवे द्वारा जिले को दी गई 3 मेमू ट्रैनों में से एक इटारसी से आमला जाने वाली मेमू ट्रैन बैतूल पहुंची। इन ट्रैन को लेकर लोगों में उत्साह और दिलचस्पी तो बहुत थी, लेकिन पहले दिन यात्रा करने में किसी ने खास रुचि नहीं ली। यही कारण है कि इस ट्रैन की बैतूल स्टेशन से मात्र एक और घोड़ाडोंगरी से 2 टिकट ली गईं। इसके अलावा किसी स्टेशन से टिकट नहीं खरीदी गई। इसके अलावा कुछ रेलवे कर्मचारी और ट्रैन स्टाफ ही ट्रैन में मौजूद थे। इसकी वजह यह थी कि अभी ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है। धीरे-धीरे जब लोगों को जानकारी होगी तब यात्री बढ़ेंगे। इसके अलावा पैसेंजर के मुकाबले अधिक किराया होना भी एक वजह बताई जा रही है। आमला से छिंदवाड़ा और नागपुर के बीच भी मेमू ट्रैन चलेंगी। वैसे पहले दिन यात्री भले ही अधिक नहीं थे, पर लोगों को यह उत्सुकता जरूर थी कि यह ट्रैन होती कैसी है और दोनों ओर इंजन होने से कैसे ऑपरेट होती हैं।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com