बैतूल के कोठी बाजार में आईआईएफएल फायनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन का शुभारंभ

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    आईआईएफएल फायनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन के शुभारंभ अवसर पर कोठी बाजार में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राधेश्याम सोनी मौजूद रहे। सर्वप्रथम अतिथि राधेश्याम सोनी ने फीता काटकर आईआईएफएल फायनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन का शुभारंभ किया। थाना रोड कोठी बाजार मरही माता मंदिर के सामने स्थित आईआईएफएल फायनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन के ब्रांच मैनेजर निमिष राठौर ने बताया कि बैतूल गंज, मुलताई के बाद आईआईएफएल फायनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन की तीसरी शाखा का शुभारंभ कोठी बाजार में किया गया है। उन्होंने बताया कि अपने व्यापार को बढ़ाने या अपने परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है। वहीं जीवन में सबसे बड़ी अहमियत भरोसे की कि कभी पैसों की कमी ना हो। ऐसे में इस भरोसे को आईआईएफएल गोल्ड लोन मजबूती देता है। ग्राहक प्रतिमाह 0.83 प्रतिशत ब्याज दर पर सिर्फ 5 मिनट में ही गोल्ड लोन का लाभ ले सकते हैं। वहीं ग्राहकों द्वारा रखा गया सोना जितने दिनों तक गिरवी रहेगा सिर्फ उतने ही दिनों तक का ब्याज उन्हें देना होगा। ग्राहक आभूषणों को अपनी सुविधा अनुसार निकलवा सकते हैं।

    गोल्ड लोन पर मिलेगी बीमा की सुविधा
    श्री राठौर ने बताया कि ग्राहक यदि समय पर भुगतान करता है तो वह कम ब्याज का लाभ ले सकता है। वहीं गोल्ड लोन पर बीमा की सुविधा के साथ-साथ आपके सोने के गहनों की सुरक्षा, अपने सोने पर सबसे अच्छा मूल्य प्राप्त करें, डिजिटल भुगतान विकल्प गूगल पे, पेटीएम, फोन पे, भीम यूपीआई, डिजिटल गोल्ड लोन 24×7 मोबाइल एप और वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहक टोल फ्री नंबर-6391119111 पर कॉल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं। शुभारंभ अवसर पर टीएम धीरज सोनी, समीर गांगोली, शिवम श्रीवास्तव, रितेश धोटे, नितीश्री कावरे, यादोराव घोरसे सहित अन्य मौजूद रहे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment