नेहरू जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बच्चों को बांटी चॉकलेट

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय नेहरू पार्क में चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर बच्चों को मिठाई एवं चॉकलेट वितरित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेता समीर खान, रमेश भाटिया, जमुना पंडागरे, ऋषि दीक्षित ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।
    इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने देश की स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 9 वर्ष जेल में बिताए। नेहरू जी ने कभी भी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी। जब देश आजाद हुआ तब हमारी साक्षरता दर मात्र 16 प्रतिशत थी, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 8 प्रतिशत थी। हमारे पास सिर्फ 7 इंजीनियरिंग कॉलेज और 10 मेडिकल कॉलेज थे। ऐसे समय में चाचा नेहरू ने एक ऐसे भविष्य का सपना देखने की हिम्मत की जिसमें भारत उपग्रहों का प्रक्षेपण करे, एक परमाणु शक्ति हो, वायुयानों का निर्माण करें और सूचना क्रांति का नेतृत्व करें।
    इस अवसर पर प्रदेश सचिव समीर खान, कांग्रेस नेता रमेश भाटिया, ब्लॉक अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया, महिला नेत्री जमुना पंडागरे, मोनिका निरापुरे, ऋषि दीक्षित, प्रवक्ता मुकेश झारे, मोनू वाघ, अनिल मगरकार, राकेश शर्मा, अतुल शर्मा, उमा शंकर दिवान, किशोर जैन, प्रशांत मरोठी, मोहसिन पटेल, मीनाक्षी झरबड़े, सायदा, संतोष यादव, राकेश गुप्ता, राहुल उइके, रोहन मालवीय, सुरेंद्र यादव, विशाल साबले, चिंटू मोर एवं चाचा नेहरू को प्रिय नन्हे मुन्हे बच्चे उपस्थित थे।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *