देखें वीडियो… श्री राम मंदिर निर्माण में लगने वाली ईंटों का आमला में भव्य स्वागत

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    श्री राम जन्मोत्सव समिति आमला के द्वारा अयोध्या के श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगने वाली बैतूल में निर्मित ईंटों का आज सोमवार को श्री कृष्ण मंदिर इतवारी चौक आमला में भव्य स्वागत एवं पूजन किया गया। इस अवसर पर नगर के धर्म प्रेमी और माता-बहनें भारी संख्या में उपस्थित थे। श्री राम जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के निर्माणाधीन भव्य मंदिर में राष्ट्र रक्षा मिशन समिति के द्वारा भारत की 21 अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लाई गई मिट्टी, अखंड भारत के केंद्र बिंदु बरसाली की मिट्टी तथा विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए जल से निर्मित ईंटों को अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण में लगाई जाना है। यह ईंट 10 दिनों तक श्री कृष्ण मंदिर इतवारी चौक आमला में पूजन एवं दर्शन हेतु रखी गई है। सभी धार्मिक बंधु इस इट का पूजन दर्शन का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर श्री महावीर हनुमान गौशाला परिवार आमला के देवेंद्र राजपूत, अनिल सोनी, नितेश साहू, मनोज विश्वकर्मा, अकरम खान तथा राम जन्म उत्सव समिति के ललित विजयकर, पंजाबराव देशमुख, शंकरलाल साहू, लच्छू राठौर, देवराज साहू, जगदीश मोडक, साहबलाल नारे, रवि साहू, बंटी सोनी, अनिल सोनी, अनिल बत्रा, खन्ना साहू, सुनील गोरे, दिनेश मोरे, श्रीराम डडोरे, जगदीश मोडक, राकेश राठौर, दिनेश राठौर, भोला वर्मा, मोनू राठौर, मुकेश राठौर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम का जोरदार उद्घोष होते रहा और माहौल धर्ममय हो गया था।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment