देखें वीडियो… ताप्ती नदी से लेकर खेड़ी तक लगा महाजाम, परेशान हुए श्रद्धालु


  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    कार्तिक पूर्णिमा पर ताप्ती तटों पर लगे मेलों में हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। खेड़ी-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर एक ही दिन में हजारों की संख्या में वाहनों के पहुंचने यातायात व्यवस्था चरमरा गई। खेड़ी से हमारे सहयोगी मनोहर अग्रवाल ने बताया कि ताप्ती तट बारालिंग एवं ताप्ती घाट खेड़ी पर मेले के चलते सारे दिन ट्रैफिक जाम रहा और लोग परेशान होते रहे। शाम होने पर स्थिति और खराब हो गई। श्रद्धालुओं के एक साथ वापस लौटने से बारालिंग से स्टेट हाईवे, बारालिंग जोड़ से खेड़ी ताप्ती, ताप्ती से खेड़ी के हनुमान मंदिर और फिर वहां से खेड़ी सांवलीगढ़ तक पल-पल में जाम लगता रहा। पूरी सड़क खचाखच भर गई थी और दुपहिया वाहनों तक का निकलना मुश्किल हो गया था। खेड़ी से लेकर बारालिंग तक लगभग महाजाम की स्थिति शाम को बन गई है। यातायात की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस भी इस महाजाम को रोक नहीं पा रही है। इस जाम के चलते श्रद्धालुओं को परेशान होते हुए लौटना पड़ा। इसके अलावा जो लोग हाईवे पर सफर कर रहे थे उन्हें भी घंटों तक फंसे रहने को मजबूर होना पड़ा।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment