झल्लार थाना अंतर्गत भीमपुर से चांदु-रंभा-भैंसदेही मार्ग पर रातामाटी फॉरेस्ट नाके के पास एक 15 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसा सोमवार की शाम करीब 7 बजे का है। टक्कर मारकर बाइक चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार की गाड़ी काले रंग पल्सर थी और उस लर 3 लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय बालक बिहारी पुत्र मंगल उती के हाईस्कूल में कक्षा 9 वीं में पढ़ता था। आज वह अपने जीजा के साथ चांदु की ओर से आ रहा था। इसी दौरान सामने से तेज गति में आ रहे बाइक चालक ने रोड किनारे पर मंगल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पल भर में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि बिहारी का एक ही पुत्र था।