बैतूल में सड़क हादसों का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। आज बैतूल-आशापुर स्टेट हाइवे पर एक हादसा हो गया। गौनीघाट पर एक निजी बैंक कर्मी को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी निजी बैंक के 2 कर्मचारी महुपानी क्षेत्र के किसी गांव से वापस लौट रहे थे। वे किश्त नहीं अदा करने पर ट्रैक्टर वापस लेने गए थे। वापसी में एक कर्मचारी ट्रैक्टर चला कर ला रहा था। जबकि दूसरा अपनी मोटर साइकिल से आ रहा था।
रास्ते में गौनीघाट पर सामने से आ रहे किसी ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं कर्मचारी भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है। बताते हैं कि कर्मचारी के एक पांव में फ़्रैक्चर आया है वहीं शरीर पर अन्य स्थानों पर भी गम्भीर चोटें हैं। घायल कर्मचारी को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बैतूल लाया जा रहा है।