खलिहान में आग, सब कुछ हुआ खाक (देखें वीडियो)

बैतूल। जिले के भैंसदेही विकसखंड के अंतर्गत ग्राम गुदगांव-चिल्कापुर निवासी कृषक लक्ष्मण पिता भभूत्या बारस्कर के खेत के खलिहान में अचानक आग लगने से मकान सहित लाखों रुपये की कृषि सामग्री व अनाज जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता धनराज साहू, कांग्रेस नेता विश्वनाथ बोड़खे एवं पटवारी पंकज माकोड़े मौके पर पहुंचे तथा फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझवाई। यह बात अलग है कि फायर ब्रिगेड पहुंचती उसके पूर्व ही सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित कृषक लक्ष्मण बारस्कर ने बताया कि गुदगांव बस्ती के निकट स्थित उनके खेत के खलिहान में अनाज रखा हुआ था। वहां पर बने मकान में लकड़ी से बनी कृषि सामग्री हल-बक्खर, मोटर पंप व पाइप, मक्का एवं अन्य फसल सहित कई सामग्रियां रखी हुई थी जो कि अचानक आग लगने के कारण जलकर खाक हो चुकी है। इसके कारण उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अज्ञात है किंतु पीड़ित कृषक ने मकान के ऊपर से गई विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जाहिर की है। पीड़ित कृषक ने बताया कि आगजनी की इस घटना के कारण उनकी कृषि सामग्रियां हल-बक्खर, मोटर पंप, पाइप जल जाने के कारण वे कृषि कार्य भी नहीं कर पाएंगे। इससे उनके सामने भूखे मरने की स्थिति निर्मित होगी तथा परिवार का पालन प्रभावित होगा। पीड़ित कृषक लक्ष्मण बारस्कर ने प्रशासन से घटना की शीघ्र जांच कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment