@ उत्तम मालवीय, बैतूल (9425003881)
जिले में एक बार फिर कोरोना ने वापसी की है। घोड़ाडोंगरी जिले के पूंजी गांव के एक 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह बात अलग है कि युवक में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार उक्त युवक 12 अक्टूबर को तेलंगाना से वापस लौटा था। इस पर प्रोटोकॉल के अनुसार घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर उसका सैम्पल लिया गया। कल 15 अक्टूबर को उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उसे सैम्पल लेने के बाद से ही उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। वैसे युवक में फिलहाल कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और एक तकनीकी पेंच यह भी है कि युवक को 1 अक्टूबर को ही सेकंड डोज लगा है। वैक्सीन लगने के 14 दिन बाद तक सैंपल नहीं लिए जा सकते, लेकिन सैम्पल लेते वक्त युवक ने इसकी जानकारी ही नहीं दी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर यह बात बताई। इसलिए स्वास्थ्य विभाग भी उसे संदिग्ध मान रहा है और सम्भवतः कल उसका एक और सैम्पल लिया जाएगा। इस संबंध में कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना रिटर्न: बैतूल के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक का युवक पॉजिटिव
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com