इंडस्ट्रियल एरिया की हर इकाई में हो रहा कामगारों का कोरोना टेस्ट

By
Last updated:


बैतूल। जिला मुख्यालय के कोसमी क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कामगारों का इन दिनों कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। अभी हालांकि किसी भी औद्योगिक इकाई में कोई कोरोना का केस नहीं निकला है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रतिदिन औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों में पहुंच रहे हैं और वहां कार्यरत कामगारों का कोरोना टेस्ट कर रहे हैं। इस दौरान उद्योगपति अंबेश बलुआपुरी की फैक्ट्री टर्बो टायर में भी स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे और वहां कार्यरत कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया। बताया जाता है कि अभी तक किसी भी इकाई में किसी कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा की कोविड-19 सैंपलिंग टीम द्वारा सैम्पल लेने का कार्य किया जा रहा है। इस टीम में डॉक्टर सुधीर कोसे समेत दयानंद गडेकर, सनी यादव, आशा सहयोगी दुर्गा चौकीकर, आशा कार्यकर्ता प्रमिला, लता इंगले शामिल हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment