Zomato Pure Veg Fleet: Zomato ने वेज फूड डिलीवरी के लिए शुरू की नई सर्विस, भड़क गए यूजर्स, बदलना पड़ा फैसला…

Zomato Pure Veg Fleet: फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी Zomato ने वेजिटेरियन कस्टमर्स के लिए एक स्‍पेशल फ्लीट की शुरूआत की है। इसका मतलब यह है कि शाकाहारी भोजन के लिए डिलीवरी पर्सन अब अलग होगा। यहां तक कि इनकी टीशर्ट का कलर भी रेड के बजाए ग्रीन कलर होगा। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है क्‍योंकि दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा वेजिटेरियन की संख्‍या भारत में है। लेकिन कुछ यूजर्स को Zomato का ये आइडिया पसंद नहीं आया। साथ ही कंपनी को प्योर वेज मोड सर्विस को शुरू होने से पहले ही भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा है। आइए जानते हैै इसके पीछे की वजह…

वेज कस्टमर्स के लिए शुरू किया था ‘ग्रीन फ्लीट’

जोमैटो ने शाकाहारी कस्टमर्स को खाने की डिलीवरी के लिए ग्रीन फ्लीट शुरू की थी, जिसमें प्योर वेज खाना ले जाने वाले डिलीवरी एजेंट्स हरे रंग के कपड़े पहनकर हरे रंग के फूड बॉक्स में डिलीवरी कर रहे थे। हालांकि, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो इस सर्विस में कुछ बदलाव कर रहे हैं।

अब डिलीवरी एजेंट्स हरे नहीं बल्कि पहले से चलते आ रहे लाल रंग का ही ड्रेस पहनेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बदलाव केवल कपड़ों के रंग में ही किया गया है। ग्राहक अब भी प्योर वेज रेस्टोरेंट से शाकाहारी खाना आर्डर कर सकेंगे और इनकी डिलीवरी भी केवल प्योर वेज वाले खानों के अन्य आर्डर के साथ की जाएगी।

Zomato ने अपना फैसला लिया वापस

घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूजर्स ने इस कदम की सराहना की है। वहीं, कई ने इसे भेदभावपूर्ण बताया है। यूजर्स ने यह भी कहा कि अब कुछ सोसायटीज तो रेड-शर्ट डिलीवरी पर्सन को बैन ही कर देंगीं।

कई यूजर्स ने दावा किया कि प्लेटफॉर्म का यह कदम भेदभाव वाला है जिसके कारण उन्होंने अपने फोन से ही जोमेटो ऐप को डिलीट कर दिया है। वहीं सीईओ का कहना है कि इसका किसी भी धर्म या राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। यूजर्स को भड़कता देख कंपनी ने अपना फैसला वापस ले लिया। अब वेज फ्लीट वाले डिलीवरी पर्सन के लिए ग्रीन टीशर्ट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment