शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल में जिला स्तरीय रोजगार मेला 15 अक्टूबर 2024 को
Youth update : किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग बैतूल द्वारा विकासखण्ड स्तरीय 9 नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं। इन प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों, संस्थाओं द्वारा मृदा नमूना परीक्षण कराए जाने के लिए युवा उद्यमियों या संस्थाओं को आवंटित किया जाना है।
इसके लिए एमपीऑनलाइन के माध्यम से प्रस्ताव, आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अत: अर्हताधारक युवा उद्यमी, कृषि संबद्ध संस्थाएं आगामी 18 अक्टूबर 2024 तक अपने आवेदन पोर्टल http://www.mponline.gov.in पर स्वयं एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं जिले के उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय बैतूल से संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में अद्यतन सूचनाएं एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।
आवेदन की संक्षिप्त सूचना विभागीय वेबसाइट http://www.mpkrishi.mp.gov.in पर उपलब्ध है। युवा उद्यमी एवं कृषि संबंध संस्थाओं से अधिक से अधिक करने का अनुरोध विभाग द्वारा किया गया है।
बड़ी और प्रसिद्ध कंपनियों में कार्य का मौका
एक अन्य रोजगार सूचना के अनुसार शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में 15 अक्टूबर 2024 को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। प्राचार्य रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि रोजगार मेले में पांचवीं से 12 वीं उत्तीर्ण, आईटीआई, डिप्लोमा एवं ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन
मेले में वर्धमान फेब्रिक्स लिमिटेड बुदनी, टाटा मोटर्स सानंद अहमदाबाद, विस्ट्रान इंफोकॉम बेंगलुरु, फॉक्सकॉन बेंगलुरु टाटा मोटर्स पुणे कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थिति होकर इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों को चयनित करेंगे।
इस मेले में प्रथम फाउंडेशन भोपाल के प्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे, जो कि चयनित अभ्यर्थियों को 45 दिन का कंप्यूटर ग्राफिक्स एवं 30 दिन का आटोमोबाईल संबंधी प्रशिक्षण जो कि भोजन एवं आवास सहित नि:शुल्क है, प्रशिक्षण प्रदान करने के पश्चात रोजगार उपलब्ध कराते हैं।
कंपनी के खर्च पर भेजेंगे
श्री पंडाग्रे ने बताया कि वर्धमान फेब्रिक्स लिमिटेड बुदनी के चयनितों को दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को ज्वाइन कराने हेतु कंपनी के खर्च पर बुदनी भेजा जाएगा एवं अन्य कंपनियों एवं प्रथम फाउंडेशन भोपाल में चयनित को भी कंपनी प्रतिनिधियों के संरक्षण में ज्वाइनिंग हेतु भेजा जाएगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com