MXmoto M16: सिंगल चार्ज में ले सकते है 220km तक की ड्राइविंग का मजा, आ गई नई पावरफुल क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत बस इतनी
MXmoto M16: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। युवाओं की डिमांड के साथ कंपनियां नए-नए मॉडलों को पेश कर रही है। इसी सेगमेंट में EV निर्माता कंपनी एमएक्स मोटो (mXmoto) ने अब भारतीय राइडर्स के लिए मेटल-स्ट्रांग M16 ई-बाइक (Metal-Strong M16 e-Bike) को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक के साथ आने वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
आपको बता दें कि M16 ईवी सिंगल चार्ज पर 160 किमी से 220 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसको एक बार चार्ज करने पर 1.6 यूनिट इलेक्ट्रिक की खपत होती है। कंपनी इस बाइक के साथ 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर और कंट्रोल रूम पर 3 साल की वारंटी शामिल है। आइए जानते है इस बाइक के कई एडवांस फीचर्स के बारे में…
MXmoto M16: सिंगल चार्ज में ले सकते है 220km तक की ड्राइविंग का मजा, आ गई नई पावरफुल क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत बस इतनी
कई एडवांस फीचर्स से लैस (MXmoto M16)
एडवांस M16 क्रूजर के अन्य खास फीचर्स में एलईडी हेडलाइट, बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए ट्रिपल-डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलता है। अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग तकनीक के साथ एलईडी डायरेक्शन अलर्ट, पावर को बनाए रखने और स्मार्ट ऐप के साथ अगले स्तर की ईवी कनेक्टिविटी मिलती है। इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ऑन-राइड कॉलिंग और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम के लिए स्मार्ट विकल्प भी हैं।
कंपनी का दावा है कि, इस बाइक की मजबूत मेटल बॉडी किसी भी रोड कंडिशन पर बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें राउंड शेप हेडलैंप के साथ LED लाइटिंग और सिंगल पीस सीट मिलती है। M-शेप हैंडलबार और कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन इस बाइक को एक बेहतर क्रूजर बनाने में पूरी मदद करते हैं। देखने में ये बाइक कई अन्य ICE क्रूजर बाइक्स की याद दिलाता है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4,000 वाट का BLDC हब मोटर दिया गया है, जो कि 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 80 AMP का हाई इफिशिएंसी कंट्रोलर भी दिया गया है, जो कि पावर आउटपुट को रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 16% तक बढ़ाता है। कंपनी का दावा है कि, ये बाइक सिंगल चार्ज में 160-220 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में महज 1.6 यूनिट बिजली खपत करती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 3 घंटे का समय लगता है।
सिंगल चार्ज में ले सकते है ड्राइविंग का मजा (MXmoto M16)
दिल्ली शहर में 201-400 यूनिट के बीच बीजली उपभोग करने पर तकरीबन 4.5 रुपये प्रति-यूनिट का खर्च आता है। यदि आप दिल्ली में रहते हैं और इस बाइक को यहां पर चार्ज करते हैं तो कंपनी के दावे के अनुसार इसकी बैटरी को चार्ज होने में 1.6 यूनिट बिजली खपत होगी। इस हिसाब से यदि औसतन प्रति यूनिट 5 रुपये का खर्च माना जाए तो (1.6X5= 8 रुपये) का खर्च होगा और आप सिंगल चार्ज में 160-220 किलोमीटर तक के ड्राइविंग का मजा ले सकेंगे।102:22 PM
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇