Yavatmal Viral Video: सड़क का सीना चीरकर फूटी पानी की तेज धार, कैमरे में कैद हुआ भयानक मंजर

Yavatmal Viral Video: सड़क का सीना चीरकर फूटी पानी की तेज धार, कैमरे में कैद हुआ भयानक मंजरYavatmal Viral Video: सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के यवतमाल से एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जमीन फाड़कर निकले पानी को देख लोग हैरान रह गए। यवतमाल के मेनडे चौक के पास अचानक भूमिगत पाइप लाइन फटने की ये घटना CCTV कैमरे में कैद हुई। यहां पाइपलाइन फटने से सड़क अचानक फट गई। इस दौरान एक युवती स्कूटी से वहां से गुजर रही थी, जो इस हादसे में घायल बताई जा रही है। पूरी घटना का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा वीडियो

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के मेनडे चौक पर यह हादसा सड़क के नीचे बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइन फटने की वजह से हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि उस समय सड़क पर ट्रैफिक बहुत कम था। लड़की भी अपनी धुन में स्कूटी चला रही थी और अचानक सड़क पर आए जलजले की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से उसका स्कूटी पर से नियंत्रण नहीं रहा ओर वह गिर पड़ी।

यहां देखें वीडियो…(Yavatmal Viral Video)

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News