♦ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और युवती के शव मिले हैं। युवती (girl) मॉर्निंग वाक (morning walk) को निकली थी और कुछ देर बाद उसका शव ताप्ती सरोवर में मिला। वहीं नंदबोही निवासी युवक 3 दिनों से लापता (youth missing for 3 days) था। आज उसका शव सालझिरी डैम में मिला है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई नगर में स्थित ताप्ती सरोवर में मंगलवार की सुबह एक युवती का शव मिला है। जिसकी पहचान ग्राम कामथ निवासी के रूप में हुई है। कामथ निवासी प्रधानपाठक दिगम्बर पिता फूलसिंग धुर्वे ने थाने में सूचना दी कि उसकी छोटी बेटी मोनिका धुर्वे (25 साल) मंगलवार सुबह 6 बजे घर से घूमने जाने का कहकर गई थी। जो घर वापस नही आई।
जब वह तलाश करने पर भी नहीं मिली तो पिता दिगम्बर धुर्वे रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे। यहां पर उन्हें जानकारी मिली कि सुबह ताप्ती सरोवर में टापू के पास किसी युवती का शव मिला है। जानकारी मिलने पर दिगम्बर धुर्वे अस्पताल की मरचुरी में पहुंचे तो शव की शिनाख्त अपनी बेटी मोनिका के नाम से की है।
- Read Also : रायआमला के सहकारी बैंक में चोरी का एक और आरोपी गिरफ्तार, इधर साईंखेड़ा पुलिस करेगी रात में पेट्रोलिंग
बताते हैं कि युवती ताप्ती में टापू के पास अचानक पानी में गिर गई। जिसके कारण पानी में डूबने से मोनिका की मौत हो गई। मोनिका का मानसिक स्वास्थ्य कई दिनों से ठीक नहीं था। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
- Read Also : Rapist’s Procession : गैंग रेप के 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, एक फरार आरोपी की तलाश जारी
दूसरी ओर थाना क्षेत्र के ही ग्राम नंदबोही निवासी 3 दिन से लापता 19 वर्षीय युवक का शव मंगलवार को ग्राम के सालझिरी डैम में पानी मे तैरता मिला है। ग्राम नंदबोही निवासी रामदास धुर्वे ने थाने में सूचना दी कि उसका पुत्र महादेव धुर्वे 19 साल बीते 27 अगस्त की सुबह 10 बजे घर से निकला था। जो शाम तक घर से वापस नही आया।
गांव में तथा रिश्तेदारी में पता किया, लेकिन महादेव का कहीं पता नहीं चल सका। जिसके लापता होने की सूचना 29 अगस्त को थाने में दी थी। रामदास धुर्वे मंगलवार की सुबह सालझिरी डैम नंदबोही आया तो देखा कि उसके पुत्र महादेव का शव डैम के पानी में तैर रहा था। डैम के पानी में डूबने से महादेव की मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया है।