Yamaha RX100: कभी युवाओं की सबसे लोकप्रिय बाईक्स में से एक थी जो कि फिलहाल मार्केट से गायब हो चुकी है लेकिन मार्केट में अब इसके रिलांच की खबरें जोरो पर है रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) में मिलने वाला 2 स्ट्रोक इंजन अब बदलकर 4 स्ट्रोक हो जाएगा जिससे इसकी पावर और पीक टॉर्क में इजाफा होगा।
यामाहा की RX100 बाइक के दीवानों की कमी नहीं है। बहुत सारे लोग इसकी रीलॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी की तरफ से नई आरएक्स100 लॉन्च न किए जाने पर लोग पुरानी बाइक खरीदकर उसे मॉडिफाई कराते हैं और फिर इस्तेमाल करते हैं। कम से कम 25 साल तो इस बाइक को बंद हुए हो गए। अब एक बार फिर इस बाइक की रीलॉन्चिंग को लेकर चर्चा सामने आई है। तो आइए जानते है इसमें क्या मिलेंगा खास।
कंपनी ने इस बाइक का Production कई साल पहले ही बंद कर दिया है लेकिन लोगों के बीच इस बाइक का क्रेज देखने के बाद कंपनी एक बार फिर इसे Updated Engine और Specifications के साथ लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी ने बाइक के लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2023 की दूसरी तिमाही में 80 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश कर सकती है।
Yamaha RX100 डिजाइन और लुक्स
बाइक के Design and Looks की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक का डिजाइन वही रखने वाली है जो पुरानी बाइक में था लेकिन इसके साथ ही राउंड शेप हेडलैंप और टेल लैंप के अलावा इसके टर्न Signal Indicator भी राउंड शेप में दिए जाएंगे।
Yamaha RX100 100 फीचर्स
इसके अलावा बाइक में दिए जाने वाले नए फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पुराने डिजाइन के अंदर ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल ओडोमीर को दे सकती है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे हाइटेक फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।
यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100 ) में मिलने वाला 2 stroke इंजन अब बदलकर 4 stroke हो जाएगा जिससे इसकी पावर और पीक टॉर्क में इजाफा होगा। कंपनी इसमें 98 cc का Single Cylinder Market में उतार सकती है जो 11 hp की power और 10.39 Nm का Peak torque generated करता है। इस इंजन के साथ 4 Speed Gearbox को दिया जाएगा।
Yamaha RX100 के नए अवतार के braking system के बारे में बात करें तो कंपनी इसे वही पुराना लुक देने के लिए स्पोक व्हील के साथ ही पेश करने वाली है जिसके साथ दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को ही लगाया जा सकता है।
यामाहा आरएक्स 100 के माइलेज की बात करें तो ये बाइक पहले भी अपनी माइलेज को लेकर पसंद की जाती है तो अनुमान लगाया जा सकता है कि update engine के साथ आने के बाद ये बाइक 75 से 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
टिप- ऊपर दी गई समस्त जानकारी की पुष्टि फिलहाल कंपनी की ओर से नहीं की गई है। नई बाइक लांच को लेकर मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आप तक ये डिटेल्स पहुंचाई जा रही है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते है।