Yamaha RX100 के लुक वाली Keeway SR125 की कीमत है बेहद आकर्षक, माइलेज भी देती है जबरदस्‍त, जानें फीचर्स

By
Last updated:

Yamaha RX100 के लुक वाली Keeway SR125 की कीमत है बेहद आकर्षक, माइलेज भी देती है जबरदस्‍त, जानें फीचर्स

Yamaha RX100 के लुक वाली Keeway SR125 : Keeway India (कीवे इंडिया) ने हाल ही में 6 दोपहिया वाहनों के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की है। अब कंपनी ने एक और मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जिसका नाम SR125 (एसआर 125) है। यह इस समय Keeway की लाइन-अप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। भारतीय बाजार में Keeway SR125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शंस व्हाइट, ब्लैक और रेड में पेश किया है। भारत में इस सेगमेंट में SR125 का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है। लेकिन 1.19 लाख रुपये की कीमत पर यह एक काफी महंगी बाइक कही जा सकती है जो खास तौर पर एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है।

Yamaha RX100 के लुक वाली Keeway SR125 

लुक और डिजाइन की बात करें तो, SR125 एक स्क्रैम्बलर की तरह दिखती है। इसमें ब्लॉक-पैटर्न टायर, एक रिब्ड सीट, एक छोटा गोलाकार हेडलैंप और एक रेट्रो-लुकिंग फ्यूल टैंक है। स्पोक वाले रिम्स, सर्कुलर टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स इसके रेट्रो लुक में चार चांद लगाते हैं।

Yamaha RX100 के लुक वाली Keeway SR125 की कीमत है बेहद आकर्षक, माइलेज भी देती है जबरदस्‍त, जानें फीचर्स

Yamaha RX100 के लुक वाली Keeway SR125  का इंजन पावर

Keeway SR125 मोटरसाइकिल में 125 cc, एयर-कूल्ड इंजन है जिसमें फ्यूल-इंजेक्शन मिलता है। यह 9,000 rpm पर 9.7 hp का अधिकतम पावर और 7,500 rpm पर 8.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है और पावर को रियर व्हील में ट्रांसफर करने के लिए चेन ड्राइव का इस्तेमाल करता है।

Yamaha RX100 के लुक वाली Keeway SR125  के फीचर्स

Keeway SR125 के लिए फीचर लिस्ट काफी छोटी है। एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, बिल्ट-इन इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम और एक हैजर्ड स्विच है।

Yamaha RX100 के लुक वाली Keeway SR125 की कीमत है बेहद आकर्षक, माइलेज भी देती है जबरदस्‍त, जानें फीचर्स

Keeway SR125  के ब्रेकिंग और सस्पेंशन

SR125 में सस्पेंशन के लिए 128 mm के ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलते हैं। रियर सस्पेंशन टेलिस्कोपिक कॉइल स्प्रिंग है जो तेल से ढका हुआ है और इसमें 29 मिमी की ट्रैवल है। 5-स्टेप एडजस्टेबिलिटी भी है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 mm डिस्क और रियर में 210 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। कीवे आगे और पीछे दोनों ओर 17-इंच के स्पोक व्हील का इस्तेमाल कर रहा है। टायर की साइज 110/70 और 130/70 है।

Source:NBT

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News