Yamaha Electric Scooter: आने वाला समय इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) का है। लगभग सारी कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में लगी हुई है। देश में सबसे ज्यादा Ola] aather के Electric Scooter बिक रहे हैं। अब यामहा की ओर से भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha Electric Scooter लाए जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। माना जा रहा है कि स्कूटर इतने दमदार फीचर्स के साथ आएगा कि Honda, Hero, TVS, Ola Aather जैसी कंपनी पर भारी पड़ेगा। यामहा भी अब जल्दी भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक अगले साल कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर देगी। यामहा का मुकाबला अन्य टू व्हीलर कंपनी हीरो, टीवीएस, ola, Aather आदि से होगा। खबरों के अनुसार Yamaha इलेक्ट्रिक स्कूटर को Neo नाम से लांच कर सकती है।
Yamaha Electric Scooter Features
Yamaha Electric Scooter एक जबरदस्त डिजाइन और शानदार रेंज के साथ लांच होगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसमें शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें एक डिजिटल डिस्पले होगा। इसमे LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट की इंटीग्रेशन, MBS , टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक जेसे शानदार फीचर्स होंगे।सुरक्षा के हिसाब से इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक होंगे और रिअर व्हील में ड्रम ब्रेक होंगे. ताकि चलाने वाला आसानी से स्कूटर को कंट्रोल कर सके। इसकी सीट कंफर्टेबल और चौड़ी होगी।
इसका डिजाइन मैक्सी स्टाइल में होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हेडलैंप एलईडी (LED) में होंगे। सीट के नीचे स्टोरेज के लिए पर्याप्त जगह भी होगी। इसमें एलॉय व्हील मिलेंगे। इन सभी के अतिरिक्त यह इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी बहुत सारी खूबियों के साथ लेस होगा। इसका डिजाइन दूर से ही लोगों का आकर्षित करेगा।
जबरदस्त होगा इंजन | Yamaha Electric Scooter Engine
इस स्कूटर का इंजन भी जबरदस्त होगा। इसका इंजन भी ओर स्कूटर की तरह ग्लोबल मॉडल होगा। इसमें दो बैटरी पेक मिलने की संभावना है। जो क्रमस: 19.2 वाल्ट और 50.4 वाल्ट की होगी। ये Battery 2.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े हुये होंगे। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज में 70 किलोमीटर की रेंज देगा। बात करें इसकी कीमत की तो अभी तक भारत में इसकी कीमतों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं हुआ है।