Xiaomi Redmi 12C: कम किमत में मिलेंगा Redmi का ये स्मार्टफोन, 50 एमपी कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानें खूबियांअमेजन (Amazon) पर Smartphone के जबरदस्त ऑफर चल रहे हैं। शियोमी का 9वां बर्थडे (Xiaomi Turns 9) है, और इस खुशी के मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों के साथ सेलिब्रेट कर रही है। शियोमी ने सभी को खुश करने के लिए सेल आयोजित की है, जिसका नाम है ‘Xiaomi Turns 9’ रखा गया है। ये सेल 6 जुलाई से शुरू हो हुई है, और 9 जुलाई तक चलेगी। सेल में कंपनी के सारे प्रोडक्टस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी इस Redmi फोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इस मॉडल के साथ बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं जिनकी मदद से आप इस फोन की खरीदी पर बहुत पैसे बचा सकते हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है। आइए जानते है फीर्चस के बारे में…..
दरअसल अमेज़न पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि ग्राहक रेडमी 12C को 13,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।यानी कि बजट फोन को 6,300 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। Redmi 12C दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB + 64GB मॉडल और 6GB + 128GB मॉडल में आता है।
- Also Read: Pyar Eda Da: रश्मि देसाई और शोएब इब्राहिम की शानदार जोड़ी आएगी नए पंजाबी गाने ‘प्यार एदा दा’ में नजर
Redmi 12C में मिलेंगे ये फीचर्स (Xiaomi Redmi 12C)
Redmi 12C में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे रैम 5GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ग्राहक इस फोन को मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन, रॉयल ब्लू और लैवेंडर पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Redmi 12C के बारे में
प्रोसेसर: हाई परफॉरमेंस MediaTek Helio G85, 2Ghz तक; 1GHz GPU के साथ एन्हांस्ड गेमिंग | 4+3GB (वर्चुअल RAM) LPDDR4x
- कैमरा: 50MP f/1.8 A.डुअल कैमरा पोर्ट्रेट मोड और नाइट मोड के साथ।
- डिस्प्ले: स्क्रैच रेज़िस्टेंट ग्लास और ओलेफोबिक कोटिंग के साथ बड़ा 17cm HD+ डिस्प्ले। 500nits चोटी की चमक
- 5000mAh (टाइप) बैटरी 10W चार्जर इन-बॉक्स के साथ
- दोहरी बैंड वाईफ़ाई समर्थन बेहतर थ्रूपुट और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है
सेल्फी के लिए बेस्ट है ये फोन
कैमरे की बात करें तो Redmi 12C के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
धाकड़ चार्जिंग सिस्टम (Redmi 12C)
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यहां 10W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से Redmi 12C में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और एक micro-USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर रियर माउंटेड है।