बैतूल (Betul Update)। आस्ट्रेलिया महाद्वीप (continent of australia) के एक देश फिजी (Fiji) में वर्ष 2023 का विश्व हिंदी सम्मेलन (World Hindi Conference 2023) आयोजित होने जा रहा है। हिंदी प्रेमी के रूप में बैतूल के लेखक, विचारक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक, शोध नीति प्रवीण गुगनानी (Praveen Gugnani) भी फिजी में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से रवाना हो गए हैं।
प्रवीण गुगनानी विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के राजभाषा सलाहकार होने के नाते विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित होकर फिजी जा रहे हैं। यह प्रतिनिधि मंडल श्रीधर पराड़कर, विदेश मंत्री एस. शिवशंकर (Foreign Minister S. Shivshankar), विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन (Minister of State for External Affairs V. Muraleedharan) के नेतृत्व में एक विशेष चार्टर विमान से दिल्ली से रवाना हुआ है। इनके अतिरिक्त भारत सरकार व विदेश मंत्रालय के कई उच्च स्तरीय राजनयिक, अधिकारी, उच्चायुक्त आदि भी इस आयोजन में सम्मिलित होंगे।
फिजी के डेनाराऊ आइलैंड (denarau island) पर होटल शेरेटन (Hotel Sheraton) में होने वाले इस आयोजन में समूचे विश्व से शीर्षस्थ हिंदी प्रेमी, हिंदी के विद्वान, लेखक एवं कवि सम्मिलित होने वाले हैं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संभाग कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पांसे ने बताया कि साहित्य परिषद के प्रदेश महामंत्री प्रवीण गुगनानी ‘हिन्दी : पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक’ विषय पर फिजी के विश्व हिंदी सम्मेलन में अपना शोधपत्र भी प्रस्तुत करेंगे।
साहित्य परिषद के सुनील पांसे व जिलाध्यक्ष अजय पंवार ने बताया है कि प्रवीण भाई के फिजी देश में होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन में सहभाग लेने से संगठन व विचारधारा के सभी कार्यकर्ता अतीव प्रसन्न व हर्षित हैं। उन्होंने अपनी बधाई श्री गुगनानी को प्रेषित की है। भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों व संगठन पदाधिकारियों ने भी इस अवसर पर प्रवीण गुगनानी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। जिला भाजपा संगठन ने श्री गुगनानी की इस उपलब्धि को समूचे जिले के लिए एक उपलब्धि व हर्ष का समाचार बताया है।
https://www.betulupdate.com/43946/