White Hair: उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों का सफेद होना एक आम बात है, लेकिन बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगे तो चिंता करना लाजमी है। आजकल सभी व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहे है। आमतौर पर बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे बढ़ते प्रदूषण, स्ट्रेस, बीमारियां, गलत खान-पान। इससे बालों का बुरा हाल जो जाता है और इससे बाल न सिर्फ झड़ने लगते हैं, बल्कि समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। ऐसे में अक्सर लोग बालों को काला करने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल बेहद कमजोर हो जाते हैं और पतले होकर टूटने लगते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो परेशान होने कि कोई बात नहीं है, हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ घरेलू उपाय, जिससे आपके बाल काले होने के साथ-साथ मजबूत भी होंगे।
बालों का सफेद होना सिर्फ बाहरी कारकों पर ही निर्भर नहीं करता बल्कि शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी भी बालों को समय से पहले सफेद बना सकती है। विटामिन बी12 (Vitamin B12) ऐसा ही एक विटामिन है जिसकी कमी बालों को समय से पहले सफेद होने की वजह बनती है। विटामिन बी12 हेयर फॉलिकल्स को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है। हेयर फॉलिकल्स बालों की जड़ों में होते हैं जो उन्हें मजबूत बनाए रखते हैं और बालों को काला बनाते हैं। कुछ ऐसे घरेलू उपाय जो सफेद बालों की दिक्कत को दूर करने में मदद करेंगे और आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले होने लगेंगे।
White Hair Home Remedies
सफेद बालों के घरेलू उपाय
सफेद बालों को एकबार फिर काला बनाने में घर की कुछ चीजें काम आ सकती हैं। घरेलू उपाय प्राकृतिक होते हैं और बालों की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हैं। यहां दिए नुस्खे ना सिर्फ बालों को काला करने में मददगार साबित होंगे बल्कि बालों को घना, मुलायम और चमकदार बनाने में भी असर दिखाएंगे।
नारियल का तेल और नींबू
कटोरीभर नारियल का तेल (Coconut Oil) लेकर गर्म कर लें और इसमें 2 से 3 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को हल्का गर्म करके बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और आधे एक घंटे लगाए रखने के बाद धो लें। कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर इस तेल को लगाने से बाल प्राकृतिक रूप से काले होना शूरू हो जाएंगे।
- Also Read: Top Gk Questions: ऐसी क्या चीज़ है, जो बारिश में जितनी भी भीगे, कभी गीली नहीं हो सकती है?
प्याज का पेस्ट
बालों को काला बनाए रखने में प्याज का पेस्ट भी कारगर साबित होता है। इसके लिए आप प्याज का पेस्ट बनाकर अपने बालों पर लगाएं और इसे एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर एक घंटे बाद पानी से धो लें। ऐसा करने से भी सफेद बाल काले हो जाएंगे।
काली चाय
सफेद बालों पर काली चाय कमाल का असर दिखाती है। यह बालों को काला बनाने का एक बेहद ही पुराना और कारगर तरीका है। इस चाय के इस्तेमाल के लिए एक बर्तन में काली चायपत्ती (Black Tea) डालकर रंग निकलने तक रखें। इस पानी को बालों पर लगाएं और कम से कम 2 घंटे बाद सिर धोएं। इसमें नींबू का रस मिलाकर बालों पर 40 से 50 मिनट तक लगाकर भी रखा जा सकता है।
अदरक
अदरक आपके बालों के लिए काफी असरदार है। ये बालों को काला बनाए रखने में मदद करता है। इसके लिए आप सबसे पहले अदरक को कद्दूकस कर लें। अब इसमें शहद मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों पर कम से कम हफ्ते में दो बार लगाएं। इससे बाल सफेद होने कम हो जाएंगे।