Betul Crime News : बैतूल। थाना शाहपुर पुलिस ने किया शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चुराया गया गेहूं भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि 23 सितंबर 2023 को फरियादी राजेश पिता धीरूसिंह इवने निवासी भक्तनढाना शासकीय उचित मूल्य की दुकान पाठई द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि 17 सितंबर 2023 को वह राशन बांटकर शाम 05.30 बजे दुकान बन्द करके घर चला गया था। इसके बाद 21 सितंबर को गांव वालों से सूचना प्राप्त हुई कि सोसाइटी के शटर टूटे हैं।
यह सूचना मिलने पर आकर देखने पर पाया कि दुकान में रखे गेहूं के 04 कट्टी नहीं थे। कोई अज्ञात चोर शटर का ताला तोडकर गेहूँ की 04 कट्टी चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 599/2023, धारा 457, 380 का प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।
- Read Also : MP Election: भाजपा ने घोषित की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, इन चेहरों पर लगाई पार्टी ने मोहर
एएसआई नरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चोरी गये गेहूँ की कट्टी की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ब्रजेश परते और विनोद उड़के दोनों निवासी पाठई द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा बताया गया कि 21 सितंबर को रात में योजना बनाने के बाद अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ मिलकर सोसाइटी का ताला तोड़कर 04 बोरी कट्टी गेहूं उन्होंने चुराया था।
- Read Also : Betul News : विधायक पांसे ने किया आधा दर्जन से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
आरोपी ब्रजेश परते की निशानदेही पर चोरी किये गये गेहूं के बोरे बरामद कर लिये गये हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करने में थाना प्रभारी एबी मर्सकोले, एएसआई नरेन्द्र ठाकुर, हेड कांस्टेबल संतोष, कांस्टेबल विनय, नीरज, प्रमोद, शुभम, अनुराग, धीरज, उमेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
https://www.betulupdate.com/63029/