Whatsapp Status Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Whatsapp Status Jokes)
पत्नी से झगड़े के बाद मैंने कहा
तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी
साला, तब से मोबाइल का चार्जर ही
नहीं मिल रहा।
सीखा था गिटार जिसे पटाने के लिये
आज ऑर्डर आया है,
उसी की शादी में गिटार बजाने के लिये…
- Also Read: Business Idea: कम बजट में मोटी कमाई वाला बिजनेस, 10 हजार में हो जाएगा शुरू, मुनाफा भी जबरदस्त
पता नहीं खुद के पैसे से खाई कचौरी में
इतना स्वाद क्यों नहीं आता
जितना स्वाद दोस्त के पौसों से खाई
कचौरी में आता है।
- Also Read: Optical illusion : असली दिमाग वाले ही बता सकते है इस तस्वीर में वर्गो की संख्या, 99 प्रतिशत हुए फेल
जिन्हें बचपन में उनकी मम्मी घसीटते हुए,
स्कूल छोड़ के आती थी…..
वो लड़के भी आजकल
व्हाट्सऐप पर “Status” डाल रहे है……
“I miss my School”
लड़का होने का एक फायदा ये भी है,
जब भी बेइज़्ज़ती होने लगे घर से निकल जाओ..
लेकिन पापा की परियों को तो पूरी
गजल सुननी पड़ती है !!
- Also Read:Gold-Silver Rates: गिरावट जारी, सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, देखें अपने शहर का रेट
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com