Whatsapp Status Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Whatsapp Status Jokes)
एक औरत पेट्रोल पंप पर
पहली बार स्कूटी चला कर गई…
औरत- भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है…?
कर्मी- मैडम 80 रुपये लीटर…
औरत- ठीक से लगा लो भईया,
बगल वाला तो 70 रुपये लीटर ही
दे रहा है।
कर्मी- (गुस्से में) अरे मैडम जी,
बगल में डीजल की मशीन है…!!
पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
गप्पू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है।
गप्पू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं।
गप्पू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास समय नहीं है।
एक बार हसबेंड-वाइफ़ में जमकर लड़ाई हो गई।
गुस्से में आकर वाइफ़ (हसबेंड से) बोली- अब तो हद हो गई,
पानी सिर से ऊपर चला गया है,
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी…
हसबेंड बोले- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ,
कल तुम्हारी मां भी अपने हसबेंड से लड़कर अपने मायके चली गई है…
- Also Read: Gold rate today: गुड न्यूज! अक्षय तृतीया से पहले खरीदे सस्ता सोना, देखें क्या है आज का भाव
हसबेंड से वादा करके बुरी फंसी बीबी…
बीबी- मैं मायके तभी जाऊंगी जब आप मुझे छोड़ने आओगे
हसबेंड- मंजूर है पर वादा करो
कि घर भी तुम तभी आओगी जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा…
अब हसबेंड को अपने वादे पर मन ही मन पछतावा हो रहा है।
- Also Read: Monday Special bhajan: सोमवार स्पेशल भजन – सुबह-सुबह सुनें भोले बाबा को प्रसन्न करने वाला भजन
बीबी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
हसबेंड- क्यों जानेमन क्या हुआ?
बीबी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है।
हसबेंड- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा..
मनोरंजन अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com