Citizenship Amendment Act: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसी के साथ 11 मार्च को देश में अब CAA लागू हो गया है।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रिपब्लिक समिट 2024 में स्पष्ट कह दिया था कि CAA भारत का कानून है और इस लागू होने से कोई भी नहीं रोक सकता है। वैसे, तो यह कानून 2019 में पारित किया गया था। इसके खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए थे। आइए जानते हैं कि CAA लागू होने से क्या बदलेगा।
क्या है CAA? (Citizenship Amendment Act)
नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) का उद्देश्य धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत में शरण लेने वाले व्यक्तियों की रक्षा करना है। यह उन्हें अवैध प्रवासन कार्यवाही के खिलाफ एक ढाल प्रदान करता है। नागरिकता के लिए पात्र होने के लिए, आवेदकों को 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश करना होगा।
वर्तमान में, भारतीय नागरिकता उन लोगों को दी जाती है जो भारत में पैदा हुए हैं या जो कम से कम 11 वर्षों तक देश में रहे हैं। प्रस्तावित संशोधन में भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) पंजीकरण को रद्द करने का प्रावधान भी शामिल है, यदि OCI कार्डधारक नागरिकता अधिनियम या किसी अन्य लागू कानून के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन करता है।
- यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana : पीएम सूर्य घर योजना का लाभ मिलना शुरू, संयंत्र लगाने मिलेगी 78 हजार की सब्सिडी
क्यों पड़ी CAA की जरूरत? (Citizenship Amendment Act)
भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने बताया कि CAA की आवश्यकता इसलिए थी क्योंकि हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई अल्पसंख्यक जो दशकों से भारत में आए और देश में बस गए।
वे पूर्व-संशोधित नागरिकता कानून के तहत भारतीय नागरिकता हासिल नहीं कर सकते थे। इसके चलते वो भारतीय नागरिकता के कई लाभों से वंचित थे। संशोधन के बाद उन्हें अनिश्चित जीवन नहीं जीना पडे़गा।
- यह भी पढ़ें: State level media meet : बुरहानपुर में हुई राज्य स्तरीय मीडिया मीट में सम्मानित हुए बैतूल के पत्रकार
अब मिलेगी ‘आशा की नई किरण’ (Citizenship Amendment Act)
2019 में राज्यसभा में बिल पेश करते समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CAA को ‘आशा की एक नई किरण’ बताया था। उन्होंने कहा, ‘नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के उन लोगों को आशा की एक नई किरण देगा जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धर्म के आधार पर उत्पीड़न का सामना करने के बाद भारत आ गए हैं।’ गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि CAA भारत में किसी भी अल्पसंख्यक के खिलाफ नहीं है और हर एक भारतीय नागरिक के अधिकारों को समान रूप से संरक्षित किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें: Island: इस Beautiful Island पर रहना-खाना सब होगा फ्री, मिलेंगे करोड़ों रूपए, बस है एक शर्त
CAA के लिए कैसे करें अप्लाई? (Citizenship Amendment Act)
- सरकार ने CAA को लागू करने के लिए पोर्टल तैयार कर लिया है।
- नागरिकता के लिए आवेदन करने और नागरिकता देने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
- आवेदन करने वालों को वो साल बताना होगा जब उन्होंने दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश किया था।
- सूत्रों के अनुसार, आवेदन करने वालों से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा।
- गृह मंत्रालय आवेदन की जांच कर नागरिकता जारी कर देगा।
- यह भी पढ़ें: animal viewership chart : पहले दो हफ्तों में एनिमल ने सालार और डंकी को भी पछाड़ा, 11.7 मिलियन हुई व्यूवरशिप
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇