लोग अपने सगे-संबंधियों को भी रक्त की जरूरत पड़ने पर तरह-तरह के बहाने करते नजर आते हैं। वहीं दूसरी ओर बैतूल शहर और जिले में सेवभावियों की भी कमी नहीं जो गैरों को भी रक्त की जरूरत होने की जानकारी मिलते ही रक्तदान करने दौड़े चले आते हैं। मलकापुर निवासी और युवा समाजसेवी लोकेश वर्मा भी ऐसे ही सेवभावियों में शामिल हैं।
बताया जाता है कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में वर्तमान में बी पॉजिटिव रक्त बिल्कुल नहीं है। रक्त की कमी के चलते ब्लड बैंक स्टाफ द्वारा ब्लड डोनरों को कॉल करके रक्तदान करने का आग्रह किया जा रहा है।
ऐसे ही एक इमरजेंसी केस में आवश्यकता पड़ने पर ब्लड बैंक के राजेश बोरकर का कॉल लोकेश वर्मा के पास पहुंचा। इस पर उन्होंने अपने सारे काम छोड़े और ब्लड बैंक पहुंचकर आठवीं बार रक्तदान किया। इससे मरीज को रक्त उपलब्ध हो सका। बताया जाता है कि और भी कुछ ग्रुपों का रक्त फिलहाल नहीं है। इससे मरीज-परिजन परेशान हो रहे हैं।