Weather Update : आखिरकार मध्यप्रदेश में भी मौसम खुलने लगा है। मौसम विभाग ने आज किसी भी जिले के लिए चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि 3 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जरुर जारी किया है। वैसे फिलहाल मौसम भले ही खुल रहा है, लेकिन चक्रवाती तूफान दाना के कारण प्रदेश में भी मौसम एक बार फिर से बिगड़ सकता है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा 23 अक्टूबर 2024 को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों के लिए किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि संभावित पूर्वानुमान में 3 जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संंभावना जताई है। इन जिलों में बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन जिले शामिल हैं। शेष सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की बात कही गई है।
दाना तूफान का पड़ेगा असर
भले ही मध्यप्रदेश में मौसम खुलने लगा है, लेकिन एक बार फिर इसके बिगड़ने के पूरे आसार है। इसकी वजह बनेगा चक्रवातीय तूफान दाना। इस तूफान का सीधा असर भले ही प्रदेश पर न पड़े, लेकिन संभावना यह है कि यहां भी इसके कारण बारिश हो सकती है। प्रदेश के मौसम पर भी इसका असर पड़ने के पूरे आसार है।
अब धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड
हालांकि फिलहाल तो मानसून के पूरी तरह बिदा होने के बाद प्रदेश में भी धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगेगी। हालांकि अभी न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है।
अभी भी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक और नर्मदापुरम, उज्जैन, शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक बना हुआ है।
सबसे कम तापमान इन शहरों में
बीती रात प्रदेश में सबसे कम तापमान नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 14.4, मंडला में 15.4, शिवपुरी के पिपरसमा में 16, शहडोल के कल्याणपुर में 16.7 और कटनी के पिपरौंध में 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com