Weather Alert MP : फिर बदला मौसम, 22 जिलों में बारिश की संभावना

Weather Alert MP : फिर बदला मौसम, 22 जिलों में बारिश की संभावना

Weather Alert MP : मध्यप्रदेश के कई जिलों में रविवार को एक बार फिर मौसम ने अंगडाई ली है। कल तक जहां तेज धूप तप रही थी वहीं आज बैतूल सहित कुछ जिलों में बादल छाए हैं। इधर मौसम विभाग ने भी 22 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। वहीं 10 जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी दी है।

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। यह स्थिति इन जिलों में कुछ स्थानों पर बन सकती है।

इन जिलों में सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं। बैतूल में तो दोपहर बाद हल्की बारिश भी शुरू हो चुकी है। कल तक बैतूल सहित इनमें से कई जिलों में तेज धूप तप रही थी। वहीं गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे।

इन 8 जिलों के लिए चेतावनी

इसके अलावा मौसम विभाग ने 8 जिलों में गरज-चमक की स्थिति रहने की चेतावनी दी है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिर सकती है और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इन जिलों में खरगौन, बड़वानी, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट शामिल हैं।

क्यों बदल रहा अचानक मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 4 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक निम्र दाब क्षेत्र एक्टिव हो गया है। वहीं साइक्लोनिकल सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इसके अलावा प्रदेश से मानसून पूरी तरह 10 अक्टूबर तक बिदा होगा। इसलिए तब तक मौसम ऐसा बना रहेगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment