Weather Alert MP : मध्यप्रदेश के कई जिलों में रविवार को एक बार फिर मौसम ने अंगडाई ली है। कल तक जहां तेज धूप तप रही थी वहीं आज बैतूल सहित कुछ जिलों में बादल छाए हैं। इधर मौसम विभाग ने भी 22 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। वहीं 10 जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी दी है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। यह स्थिति इन जिलों में कुछ स्थानों पर बन सकती है।
इन जिलों में सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं। बैतूल में तो दोपहर बाद हल्की बारिश भी शुरू हो चुकी है। कल तक बैतूल सहित इनमें से कई जिलों में तेज धूप तप रही थी। वहीं गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे।
इन 8 जिलों के लिए चेतावनी
इसके अलावा मौसम विभाग ने 8 जिलों में गरज-चमक की स्थिति रहने की चेतावनी दी है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिर सकती है और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इन जिलों में खरगौन, बड़वानी, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट शामिल हैं।
क्यों बदल रहा अचानक मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 4 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक निम्र दाब क्षेत्र एक्टिव हो गया है। वहीं साइक्लोनिकल सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इसके अलावा प्रदेश से मानसून पूरी तरह 10 अक्टूबर तक बिदा होगा। इसलिए तब तक मौसम ऐसा बना रहेगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com