WC Railway Recruitment : रेल्‍वे ने निकाली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, यहां करें आवेदन

By
Last updated:
WC Railway Recruitment : रेल्‍वे ने निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, यहां करें आवेदन
WC Railway Recruitment : रेल्‍वे ने निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, यहां करें आवेदन

WC Railway Recruitment: रेल्‍वे (Railway) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत रखने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR) ने अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो चूकि है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रेंटिस के कुल 3015 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार साउथ ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2024 तक है। आइए जानते हैं कि इन पदों पर अप्लाई करने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए और अप्लाई करने की प्रोसेस के बारे में…

कौन कर सकता है अप्लाई? (WC Railway Recruitment)

रेलवे की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई होल्डर इसमें आवेदन कर सकते हैं। वहीं, बात करें उम्मीदवारों के उम्र की तो इसमें 15 साल से ज्यादा और 24 साल से कम उम्र वाले आवेदन के पात्र होंगे। उम्मीदवारों के उम्र की गणना 14 दिसंबर 2023 के आधार पर की जाएगा। बता दें कि आरक्षण के दायरे में आने वालों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। (WC Railway Recruitment)

इन पदों पर निकली है भर्ती (WC Railway Recruitment)

पश्चिमी मध्‍य रेलवे में 3015 पदों पर अप्रेंटिस पदों पर भर्ती होनी है। इसमें जेबीपी डिवीजन के 1164 पद, बीपीएल श्रेणी के 603 पद, कोटा डिवीजन के 853 पद, सीआरडब्‍ल्‍यूएस बीपीएल के 170 पद, डब्‍ल्‍यूआरएस कोटा के 196 पद और मुख्‍यालय/जेबीपी के 29 पद शामिल हैं।

WC Railway Recruitment के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Railway Recruitment Cell के ऑप्शन पर जाएं।
  • अगले पेज पर Apprentice for 2023-24 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

फॉर्म के लिए आवेदक शुल्‍क (WC Railway Recruitment)

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 136 रुपए जमा करने होंगे। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 36 रुपए निर्धारित है।

सेलेक्शन प्रोसेस (WC Railway Recruitment)

वेस्ट सेंट्रल रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसमें 10वीं पास के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। बता दें कि ज्यादा योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के भी 10वीं के मार्क्स ही लिए जाएंगे।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News