Water Metro: अब पानी पर दौड़ेगी मेट्रो, किराया है सिर्फ 20 रुपए, जानें कितनी लग्जरी है ये

By
On:
Water Metro: अब पानी पर दौड़ेगी मेट्रो, किराया है सिर्फ 20 रुपए, जानें कितनी लग्जरी है ये
Source: Credit – Social Media

Water Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 अप्रैल 2023 को देश की पहली वाटर मेट्रो का शुभारंभ करने जा रहे हैं। वाटर मेट्रो के तहत कुल 78 मोटरबोट चलाई जाएगी। इसके अंतर्गत कुल 38 टर्मिनल होंगे, जिसमें चार टर्मिनल पूरी तरह शुरू हो चुके हैं। ये भारत ही नहीं एशिया की पहली वाटर मेट्रो है। इसकी शुरुआत केरल से की जा रही है। वॉटर मेट्रो कोच्चि एवं उसके आसपास के 10 द्वीपो को एक साथ जोड़ेगी। इससे ट्राफिक से निजात तो मिलेगी और आवागमन सुगम होगा साथ ही सरकार का रेवेन्यू भी बढ़ेगा। इस मेट्रो का न्यूनतम किराया सिर्फ ₹20 है और इसमें कई लग्जरी सुविधाएं दी जा रही है। व्यू के लिए इसमें बड़े-बड़े ग्लास लगाए गए हैं।

जर्मनी की KFW के साथ बनाया फंड (Water Metro)

वॉटर मेट्रो के रूप में चलाई जाने वाली बोट्स को कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है। वॉटर मेट्रो की शुरुआत पहले 8 बोट्स से होगी फिर बाद में इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट को केरल की सरकार ने जर्मनी की KFW के साथ मिलकर फंड किया है।

20 रुपए से शुरू किराया

वाटर मेट्रो का शुभारंभ कल हो रहा है। इसमें सफर के लिए न्यूनतम किराया सिर्फ ₹20 रखा गया है जो लोग नियमित यात्री है वह लोकल बस और ट्रेन की तरह साप्ताहिक मासिक पास भी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा यात्री कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो में एक ही स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे। टिकट बुक करने के लिए kochi1 ऐप का उपयोग किया जा सकता है।

यह होगा वाटर मेट्रो का रूट

पहले चरण में वाटर मेट्रो का रूट इस तरह है। कोची वाटर मेट्रो हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल और विट्टिला-कक्कनाड टर्मिनल के बीच शुरू हो रही है। यात्री विपिन से हाईकोर्ट टर्मिनल चक तक 20 मिनट में पहुंच जाएंगे। इसके अलावा विटीला से कक्कनाड टर्मिनल का सफर 25 मिनट में पूरा होगा। इससे लोगों को ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी। कहा जा रहा है कि हम मेट्रो इको फ्रेंडली है।

इसे लिथियम टाइटेनेट स्पाइनेल बैटरी से चलाया जाएगा। यह बोट पूरी तरह air-conditioned होगी और बाहर का खूबसूरत नजारा देखने के लिए इसमें बड़े-बड़े ग्लास लगाए गए हैं। इस पूरे प्रोजेक्ट पर सरकार ने 1137 करोड़ रुपए किए है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News