Vivo Y73t 5G Price & Specs : Vivo कंपनी इस सितंबर माह में अपनी Y सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन लांच कर चुकी है। इस कंपनी के Vivo Y32t और Vivo Y52t 5G Phone हालही में लांच किये गए हैं। वहीँ अब इस कंपनी ने अपने नए फोन Vivo Y73t 5G को लांच कर दिया है। Vivo Y73t 5G में आपको MediaTek Dimensity 700 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 12GB RAM भी मिलती है। 6,000mAh की दमदार बैटरी सहित इसमें आपको कई अन्य अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इन सभी के बारे में आज हम आपको यहां जानकारी दे रहें हैं।
Vivo Y73t 5G के स्पेशल फीचर्स
आपको बता दें कि यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लांच हुआ है। 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी प्लस डिसप्ले इसमें आपको दी जाती है। इस फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी हुई है। एंड्रॉयड 11 पर इस फोन को लांच किया गया है। यह ओरिजन ओएस ओशियन के साथ मिलकर कार्य करता है। मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट भी इसमें दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी57 जीपीयू को सपोर्ट करता है।
Vivo Y73t 5G कैमरा तथा कीमत
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई73टी 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा आपको दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी दिया गया है। इसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी तथा वीडियो के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फोन में दिया गया है। इस फोन में आपको 6,000एमएएच की दमदार बैटरी भी मिलती है।
इस फोन के तीन वेरिएंट लांच किये गए हैं। बेसिक वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है। इसकी कीमत 15,900 रुपये है। इसके 8जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,900 रुपये है तथा इसके 12GB RAM + 256GB Storage के वेरिएंट की कीमत 20,900 रुपये है। Fog Blue, Autumn और Black कलर ऑप्शन में ये फोन आपको मिलता है।
News Source: 91mobile, gedget360