Vivo Y27 Launched in India : Vivo का सस्ता और गर्दा कैमरा वाला फोन Oppo और Realme का करेगा काम तमाम! फीचर्स उड़ा देंगे तोते

By
On:
Vivo Y27 Launched in India : Vivo का सस्ता और गर्दा कैमरा वाला फोन Oppo और Realme का करेगा काम तमाम! फीचर्स उड़ा देंगे तोते
Source- Social Media

Vivo Y27 Launched in India : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने इस समय मार्केट में धूम मचाई हुई है। वीवो के हैंडसेट को मार्केट में काफी पसंद किया जाता है।आखिरकार भारत में Y27 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपये से कम रखी गई है।

Vivo ने Vivo Y27 स्मार्टफोन को बरगंडी ब्लैक सी ब्लू और गार्डन ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है।

Source- Social Media

Vivo Y27 स्मार्टफोन की कीमत

Vivo ने Vivo Y27 स्मार्टफोन को बरगंडी ब्लैक, सी ब्लू और गार्डन ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। वीवो ने एकमात्र वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है। नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर सहित सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

Vivo Y27 Launched in India : Vivo का सस्ता और गर्दा कैमरा वाला फोन Oppo और Realme का करेगा काम तमाम! फीचर्स उड़ा देंगे तोते
Source- Social Media

Vivo Y27 Quick Specifications (Vivo Y27 Launched in India)

  • डिस्प्ले: 6.64 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन (2388 × 1080), वॉटरड्रॉप नॉच।
  • चिपसेट: मीडियाटेक हेलियो G85 SoC (2GHz पर चार आर्म कॉर्टेक्स-A75 कोर के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट और 1.8GHz पर चार आर्म कॉर्टेक्स-A55, माली-G52 MP2 GPU)।
  • रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट।
  • कैमरा: f/1.8 अपर्चर वैल्यू के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो लेंस, LED फ्लैश, लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स। फ्रंट-फेसिंग कैमरा 8MP f/2.0 अपर्चर के साथ।
  • बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक।
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment