Vivo T2 Pro 5G : फ्लिवकार्ट पर वीवो ने अपना Latest 5G Phones Vivo T2 Pro स्मार्टफोन कम कीमत में लॉन्च कर दिया है, जो 64MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 5G सपोर्ट के साथ आता है। वीवो ने इस फोन को मिड रेंज बजट में लॉन्च किया है। यानी आपके पास 5G खरीदने का बेहतरीन मौका है। वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलेगा। फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल में दो हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। आइए जानते हैं Vivo T2 Pro 5G पर मिलने वाले ऑफर, फीचर्स और कीमत के बारे में…
Vivo T2 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपये के बजाय 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट उपलब्ध कराया गया है। इसे शाम 7 बजे से Vivo India के ई-स्टोर या फ्लिपकार्ट समेत कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। यह फोन एक और वेरिएंट में आता है। इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये के बजाय 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Vivo T2 Pro 5G के फीचर्स
इसमें 6।78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। यह फोन 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर है। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4600 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
- Also Read: Optical Illusion: वाकई है आपकी नजर तेज तो 10 सेकंड में तस्वीर में छिपे 5 अंतर ढूंढ निकाले
Vivo T2 Pro 5G की बैटरी
इस डिवाइस में 4,600mAh की बैटरी है, जो 66W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है। आमतौर पर अन्य कंपनियां इस प्राइस रेंज में कम से कम 5000mAh की बैटरी दे रही है। हालांकि कि इसके साथ आपको सामान्य बैटरी लाइफ मिलती है, जो पूरे एक दिन चल जाती है।
अगर चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो इस फोन को 18% से 82% करने में हमें 32 मिनट का समय लगा। प्राइस रेंज के हिसाब से ये फीचर काफी बेहतर है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇