Vivo मिड रेंज में ला रहा S-Series का सबसे धाकड़ 5G स्मार्टफोन, सबसे शानदार कैमरे के साथ मिलेंगी 80 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग

By
Last updated:

Vivo लांच करने वाला है S-Series का सबसे धाकड़ 5G स्मार्टफोन, सबसे शानदार कैमरे के साथ मिलेंगी 80 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग

Vivo S16 Series: Vivo बहुत जल्द मिड-सेगमेंट वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने हाल ही में चीन में Vivo X90 सीरीज लॉन्च की है। अब कंपनी S-Series का नया फोन आने वाला है। सीरीज के दो फोन 3C certification प्लेटफॉर्म के डेटाबेट में नजर आया है। ये दोनों 5जी फोन होंगे और  इनमेंं हमें 80 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग मिलेगी। इनके कैमरे भी शानदार होने वाले है। इनका नाम Vivo S16 और Vivo S16 Pro हो सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo के इन दो स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में दिखाई दिए हैं, जिसका मॉडल नंबर V2244A और V2245A है। इनके स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे है।

इस समय हो सकते है लांच 

Vivo S16 Series को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक ये फोन चीन में बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। संभावना है कि Vivo S16 और Vivo S16 Pro साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी ये भी है कि एस सीरीज में Vivo S16e नाम का नया मॉडल शामिल हो सकता है। आने वाले दिनों में इसको Chinese Certification प्लेटफॉर्म्स पर सर्टिफाइड हो सकता है।

इसके पहले के Vivo S15e मॉडल में हमें Exynos 1080, Vivo के S15 में Snapdragon 870 चिपसेट मिलता है, वहीं Vivo S15 Pro में Dimensity 8100 चिपसेट मिलता है। विवो के Vivo S16 फोन को लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है कि ये स्नैपड्रैगन 870 चिप के साथ आएगा।

Vivo मिड रेंज में ला रहा S-Series का सबसे धाकड़ 5G स्मार्टफोन, सबसे शानदार कैमरे के साथ मिलेंगी 80 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग

Vivo S16 Series Colors 

Vivo S16 Pro में Vivo V1+ प्रोसेसिंग चिप हो सकती है।  साथ ही संभावना है कि डाइमेंसिटी 8200 एसओसी द्वारा संचालित होगा।  Vivo S16 तीन कलर (ब्लैक, ब्लू और पर्पल) वैरिएंट में आएगा वहीं Vivo S16 Pro भी तीन कलर (ब्लैक, ग्रीन और ऑरेंज गोल्ड) में आएगा।  फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है।

Vivo मिड रेंज में ला रहा S-Series का सबसे धाकड़ 5G स्मार्टफोन, सबसे शानदार कैमरे के साथ मिलेंगी 80 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग

Vivo S16 Pro में Vivo V1+ प्रोसेसिंग चिप मिल सकती है और उम्मीद है की इसमें डाइमेंसिटी 8200 एसओसी होगा। Vivo S16 तीन कलर (ब्लैक, ब्लू और पर्पल) वैरिएंट में मिल सकता है और Vivo S16 Pro भी तीन कलर (ब्लैक, ग्रीन और ऑरेंज गोल्ड) में। कीमत का अभी कुछ नहीं कहा सकते।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News