Vivah Muhurat 2023 बैतूल। कल 23 नवम्बर को देवउठनी ग्यारस के बाद से शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। इस बार विवाह के लिए भी कई शुभ मुहूर्त बने हुए हैं। जिसमें विवाह संपन्न होंगे। परिवारों ने विवाह के लिए अभी से बुकिंग प्रारंभ कर दी है।
जिले भर में कल 23 नवम्बर को देवउठनी ग्यारस मनाई जाएगी। इसके साथ ही भगवान सालिगराम और तुलसी का विवाह होगा। इसी दिन से शुभ कार्य प्रारंभ होंगे। 23 से 15 दिसम्बर तक विवाह कार्य संपन्न होंगे। इस बार इन 23 दिनों में विवाह के 9 शुभ मुहूर्त बने हुए हैं।
इन तारीखों में हैं विवाह मुहूर्त (Vivah Muhurat 2023)
ज्योतिषियों के मुताबिक नवम्बर माह में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 23, 24, 27 और 28 नवम्बर हैं। इसी तरह दिसम्बर माह में 6, 9, 10, 13 और 15 तारीख विवाह के लिए शुभ हैं। इन 23 दिनों में 9 शुभ मुहूर्त बने हुए हैं। 16 दिसम्बर से 14 जनवरी तक मलमास के कारण विवाह समारोह कार्यक्रम बंद रहेंगे। 14 जनवरी 2024 के बाद से फिर विवाह समारोह की शुरूआत होगी। आगामी 14 जुलाई 2024 तक विवाह संपन्न होंगे।
तैयारियों में जुट गए परिवार (Vivah Muhurat 2023)
विवाह समारोह की शुरूआत होने के लिए महज अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। तुलसी विवाह के बाद से ही विवाह समारोह की शुरूआत हो जाएगी। अभी से लोगों ने मैरिज लॉन, घोड़ा घाड़ी, बैण्ड बाजे की बुकिंग प्रारंभ कर दी है, ताकि समय पर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
- Read Also : Desi Jugaad: बंदे ने जुगाड़ लगाकर ड्रम और मोटर से बनाई वॉशिंग मशीन, Video देख लोग हुए हैरान
बाजार में बढ़ेगी चहल पहल (Vivah Muhurat 2023)
विवाह समारोह की शुरूआत होते ही बाजार में खरीददारी भी बढ़ेगी। कुछ लोगों ने अभी से ही एडवांस में लॉन की बुकिंग कर ली है। विवाह समारोह बड़ी संख्या में होने की स्थिति में लोगों को मैरिज लॉन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए परेशान भी होना पड़ सकता है। इसी परेशानी की वजह से पहले ही बुकिंग करने में लग गए हैं।