विश्वकर्मा बढ़ई समाज का भव्य भवन अन्य समाजों को प्रेरणा देता है। जब भी किसी आपात स्थिति में सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तब विश्वकर्मा समाज बड़ी उदारता और सेवा भावना के साथ सहयोग को आगे आता है। कोरोना काल में भी विश्वकर्मा समाज ने सेवा भावना के साथ सहयोग और संबल जरूरतमंद लोगों को प्रदान किया। यहां पर संस्कार शाला का भी संचालन किया जा रहा है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि अपने बच्चों को यहां अधिक से अधिक संख्या में भेजे।
यह बात सांसद डीडी उइके ने श्री विश्वकर्मा मंदिर बैतूल गंज में चल रहे विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के अवसर पर सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर परिसर में महिला शौचालय के लिए अपनी निधि से 2 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष ब्रजआशीष पांडे, रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन डॉ. अरूण जयसिंहपुरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश आहूजा, गंज व कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा और विक्रम वैद्य, रमेश मालवीय चिचोली, रंगलाल मालवीय आमला, सांसद प्रतिनिधि हेमलता मालवीय भी उपस्थित थे। कर्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष डॉ. कामताप्रसाद मालवीय ने की।
सौहार्द का प्रतीक विश्वकर्मा मंदिर: डॉ. पंडाग्रे
अपने संबोधन में विधायक डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि विश्वकर्मा मंदिर सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बन गया है। यहां सबकी सेवा की जाती है। शासन-प्रशासन और आम लोगों के सहयोग के लिए समाज हमेशा अव्वल रहता है। इसकी बाहर से आए लोग भी प्रशंसा करते हैं। जिला उद्योग संघ अध्यक्ष श्री पांडे ने एक जिला-एक उत्पाद प्रोजेक्ट की जानकारी दी। डॉ. जयसिंहपुरे ने कहा कि विश्वकर्मा समाज की पहचान सेवा में अग्रणी समाज के रूप में है।
निशा, ममता और उत्तम को विश्वकर्मा रत्न
इस अवसर पर समाज की निशा हर्ष मालवी को पीएचडी के लिए, ममता देवेंद्र मालवी को राजनीतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने के लिए और उत्तम मालवीय को पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रियता के लिए विश्वकर्मा रत्न सम्मान प्रदान किए गए। इसके साथ ही विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। समाज के बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया। संचालन शशिकांत मालवी ने और आभार अध्यक्ष डॉ. कामताप्रसाद मालवी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में इनका रहा प्रमुख रूप से सहयोग
जयंती महोत्सव के दौरान समिति प्रमुख बलवीर मालवी, कार्यकारी अध्यक्ष गणेश मालवी, सचिव शशिकांत मालवी, विष्णुकांत मालवी, हर्ष मालवी, देवेंद्र मालवी, वीरेन्द्र मालवी, देवकुमार मालवी, बद्रीप्रसाद मालवी, गुड्डू मालवी, विनय मालवी, प्रशांत मालवी, काशी मालवी, जितेंद्र मालवी, सुषमा मालवी, ममता मालवी, निशा मालवी, रजनी मालवी, अंजली मालवी, जीविका मालवी, कांता मालवी, पूजा मालवी, पूर्णिमा मालवी, गायत्री मालवी, विमला मालवी, ममता गुड्डू मालवी, पुष्पा मालवी, उषाकिरण मालवी, हेमलता मालवी, अर्चना मालवीय का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।