Viral Video : तपती धूप में लड़की ने फ्राई की मछली, वीडियो हुआ जमकर वायरल

By
On:

Viral Video देश के कई राज्यों में पड़ रही भयंकर गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कई जगहों पर तो पारा 45 डिग्री से भी पार हो गया है। ऐसे में दोपहर के समय तो घर से बाहर निकलना आग की भट्ठी में जाने Summer Seasion के समान होता है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सेना का एक जवान में तपते रेगिस्तान में रेत पर पापड़ सेंकता नजर आया था और अब एक लड़की के वीडियो ने इंटरनेट पर गर्मी बढ़ाई हुई है। जिसमें वो तपती धूप में तेल गर्म करके उसमें मछली तलती नजर आती है। ये नजारा देख हर कोई हैरान है और कह रहा है कि सच में गर्मी ने कहर मचाया हुआ है।

Viral Video  वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे ट्रैक के किनारे पत्थर पर एक फ्राइंग पैन रखा हुआ है, जिसमें तेल है। फिर एक लड़की हाथों में प्लेट लिए आती है, जिसमें एक मछली रहती है। वह उस मछली को उठाकर फ्राइंग पैन में डाल देती है और उसे तलने लगती है।

वह बताती है कि भयंकर गर्मी की वजह से तेल अपने आप गर्म हो गया है, जिसमें मछली भी आराम से तली जा सकती है। ये नजारा सच में हैरान कर देने वाला है कि धूप में तेल गर्म हो गया और उसमें मछली तल गई। इस लड़की का नाम उर्मी बताया जा रहा है और वीडियो बंगाल का लग रहा है, क्योंकि लड़की बंगाली भाषा में बात करती नजर आती है।

यहां देखें वीडियो…

Viral Video  इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर foodiesuman1 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘उर्मी ने सूरज की गर्मी में मछली पका कर दिखाई’। इस वीडियो को अब तक 5.6 मिलियन यानी 56 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

Viral Video  वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कोई दावा कर रहा है कि तेल पहले से ही गर्म था, धूप में तेल के गर्म होने का दावा झूठा है, तो कोई कह रहा है कि ‘अब इंसान भी ऐसे ही फ्राई होगा कुछ दिन बाद।’ जबकि कुछ लोगों ने लड़की को ट्रोल भी किया कि जब इतनी धूप और गर्मी थी तो तुम्हें कुछ क्यों नहीं हुआ।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment