Viral Video : शिक्षिका का जागरूक करने का सबको भा रहा यह अंदाज, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video : शिक्षिका का जागरूक करने का सबको भा रहा यह अंदाज, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video : यह सच है कि किताबें पढ़कर किसी बात को समझना और याद करना बच्चों को जरा भी नहीं भाता। इसके उलट वे गाने, पहेली और अन्य व्यवहारिक तरीके से जल्द भी जाते हैं और याद भी कर लेते हैं। यही कारण है कि कई शिक्षक गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करते हैं।

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पदस्थ शिक्षिका और नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारिका सारिका घारू भी इन्हीं शिक्षकों में हैं। वे बच्चों को गाने-पहले या मनोरंजक तरीकों से बच्चों को किसी भी विषय पर समझाती हैं। यही कारण है कि बच्चे बहुत जल्द समझ जाते हैं।

हाल ही में उन्होंने स्कूली बच्चों के लिये आपदा प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें उन्होंने गीत के माध्यम से आकाशीय बिजली के बारे में जानकारी दी और इससे बचने के तरीके बताए। यह तरीका बच्चों को बड़ा पसंद आया और वे तुरंत समझ भी गए।

सभी कर रहे शिक्षिका की तारीफ

इधर उनके समझाने का तरीका अन्य लोगों को भी बेहद भाया और उनका बच्चों को समझाने का यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर सभी यही कह रहे हैं कि सभी शिक्षक यदि इस अंदाज में बच्चों को समझाए तो वे हर चीज आसानी से समझ सकते हैं।

लौटते मानसून में भी बिजली का खतरा

सारिका ने बच्चों को बताया कि लौटते मानसून के इन दिनों में भी आकाशीय बिजली के गिरने से नुकसान की खबरें आ रही हैं। पेड़ के नीचे खड़े रहने वाले अक्सर इसके शिकार होते हैं। चूंकि बिजली किसी सहारे से पृथ्वी तक पहुंचना चाहती है, इस कारण आकाशीय बिजली पेड़ों की तरफ आकर्षित होती है।

बिजली से बचाव के लिए यह उपाय करें

आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय बताते हुये सारिका ने कहा कि बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े हों। किसी मकान में आश्रय ले सकते हैं। अगर बंद वाहन में यात्रा कर रहे हैं तो वाहन के अंदर ही रहें।

खुली छत वाले वाहन में यात्रा न करें। बिजली या अन्य धातु के खंभे से दूर रहें। घुटने के बल, कान बंद करके बैठ जायें। एक साथ कई व्यक्ति एकत्र न हों।

आकाशीय बिजली को पास बुलाते हैं पेड़

सारिका ने संदेश दिया कि याद रखे पेड़ हमें गर्मी में धूप से बचा सकते हैं, बरसात के पानी से कुछ सीमा तक तो बचा सकते हैं, लेकिन वे आकाशीय बिजली को तो अपने पास बुलाते हैं।

⇓ यहाँ देखें शिक्षिका के जागरूकता कार्यक्रम का वीडियो…⇓

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment