Viral Video : एक मुसीबत से राहत मिली भी नहीं कि उससे बड़ी आ गई सामने

Viral Video : एक मुसीबत से राहत मिली भी नहीं कि उससे बड़ी आ गई सामने

Viral Video : भारत में कई कहावतें प्रचलित हैं। इनमें से ‘आसमान से गिरे, खजूर पर अटके’ और ‘इधर कुआं, उधर खाई’ जैसी कहावतें तो आपने सुनी ही होगी। सामान्यत: पहली कहावत का मतलब होता है कि एक परेशानी से छुटकारा पाते ही नई परेशानी से सामना हो जाना। वहीं दूसरी कहावत का मतलब है दोनों ही ओर परेशानी ही परेशानी।

इन कहावतों के मतलब भले ही आप जानते होंगे, लेकिन दोनों कहावतों को प्रत्यक्ष चरितार्थ होते हुए शायद ही कभी देखा होगा। सोशल मीडिया ने हालांकि यह भी संभव कर दिया है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो जमकर हो रहा है, जिसमें इन दोनों कहावतों के दीदार हो जाएंगे।

यह वीडियो दरअसल कहीं शूट नहीं किया गया है बल्कि एक सीसीटीवी की फुटेज है, लेकिन जो घटनाक्रम हुआ है, उसने इस फुटेज को जमकर वायरल कर सुपरहिट कर दिया है। महज 22 सेकंड का यह वीडियो लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं।

यह वीडियो सोशल साइट एक्स पर Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) एकाउंट से शेयर किया गया है। इसे कैप्शन दिया गया है- ‘भाई को सच में लगा कि वो बच जाएगा।’ इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं वहीं ढेरों कमेंट भी आ रहे हैं। कुछ लोग जहां इसमें वीडियो में कैद हुए युवक के प्रति हमदर्दी जता रहे हैं तो कुछ मजाकिया कमेंट्स कर रहे हैं।

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक युवक एक सड़क से जा रहा है। उसी बीच उसके पीछे गली का एक कुत्ता लग जाता है। उस कुत्ते से बचने के लिए वह पास ही स्थित एक बंगले का ऊंचा गेट फांद कर उसके भीतर चला जाता है।

ऐसा करने से गली के कुत्ते से तो वह बच जाता है, लेकिन वह राहत की सांस भी ले पाएं, उससे पहले ही उसे दोबारा गेट फांद कर बाहर जाना पड़ता है। दरअसल, जिस घर के कैंपस में वह कूदा था, उस मकान में भी तीन खूंखार कुत्ते थे।

युवक को जैसे ही गेट फांदकर भीतर कूदते हुए उन्होंने देखा तो वे भी उसकी ओर लपक गए। यह देख कर उसे तुरंत गेट फांदकर बाहर कूदना पड़ा। हालांकि अच्छी बात यह थी कि तब तक वह पहला कुत्ता जो उसके पीछे लपका था, वह वापस हो चुका था। इसलिए संभवत: युवक वहां से भागने में सफल हो गया।

यहां देखें यह दिलचस्प वीडियो…⇓

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment